Dharma Sangrah

जल धरोहरों को सहेजना एवं संवारना हम सभी का दायित्व : CM डॉ. मोहन यादव

संग्राम सागर तालाब की स्वच्छता के लिये श्रमदान करने के बाद मुख्यमंत्री ने किया जनसभा को संबोधित

विकास सिंह
मंगलवार, 11 जून 2024 (11:03 IST)
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों के प्रति सरकार की प्रतिबध्ता व्यक्त करते हुये कहा कि शासन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस को एक दिवसीय कार्यक्रम के रूप में न मनाकर "जल-गंगा संवर्धन अभियान" के रूप में 5 जून से 16 जून का सम्पूर्ण पखवाड़ा जल संरक्षण एवं संवर्धन के रूप में मनाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव बाजना मठ में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत संग्राम सागर तालाब की स्वच्छता के लिये श्रमदान करने के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जल-गंगा संवर्धन अभियान में संपूर्ण प्रदेश के प्रत्येक जिले में नदी, तालाबों, चैकडेम पुरानी बावडि़यों की जन सहयोग से साफ-सफाई तथा जल संरचनाओं के पुनर्जीवन का महाभियान सम्पूर्ण प्रदेश में जारी है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के समक्ष ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कुंडम की महिला स्व सहायता समूह द्वारा कोदो-कुटकी के उत्पादों को सांची पार्लर में विक्रय करने दुग्ध संघ के साथ करार भी किया गया तथा विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभांवित भी किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पृथ्वी में मनुष्य रूप में जन्म  लेना सौभाग्य की बात है। मनुष्य के लिए सम्पूर्ण पृथ्वी ही उसका घर है। उन्होंने कहा कि इस दृष्टि से पृथ्वी की जल धरोहर को संवारने एवं सहजने का हम सब का दायित्व है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गोंडवाना साम्राज्य  की रानी दुर्गावती द्वारा किये गये विकास एवं जल संवर्धन के कार्यो का भी उल्लेख किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरकार जनता की बेहतरी एवं सामाजिक सरोकार की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए कोई भी कसर सरकार नहीं छोडेगी। उन्होंने आश्व्स्त किया कि उद्योगों के निर्माण एवं रोजगार सृजन की दिशा में सरकार लगातार ठोस कदम उठायेगी। डॉ. यादव द्वारा उपस्थित जन समुदाय के समक्ष जल्द  ही जबलपुर से रीवा, भोपाल तथा सिंगरौली के लिए एयर टेक्सी सेवा प्रारंभ करने की घोषणा की। साथ ही बताया कि प्रदेश के आम नागरिकों के बेहतर उपचार एवं सुविधा के लिए एयर एम्बुलेंस की सुविधा दी जायेगी।

जनसभा की शुरूआत में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 1373 करोड़ के 48 विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जिन निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया उनमें 693.62 करोड़ रूपये लागत का छिताखुरी बांध योजना एवं कॉम्पलेक्स, 7.50 करोड़ रूपये लागत का अमर एग्रो ग्रेन्स एलएलपी हरगढ़ जबलपुर, 4.50 लागत का त्रिगुण एग्री फूड्स प्रायवेट लिमिटेड, 2.75 करोड़ रूपये लागत का शिवाय राईस एण्ड जनरल मिल्स प्रायवेट लिमिटेड हरगढ़ जबलपुर, 1.65 करोड़ रूपये लागत का अमर एग्रो ग्रेन्स एलएलपी हरगढ़ जबलपुर, 2.53 करोड़ रूपये लागत का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरेला, कायाकल्प अभियान अंतर्गत 6.94 करोड़ रूपये लागत के विभिन्न सीसी रोडों के निर्माण कार्यों सहित 85 लाख रूपये लागत के वॉटर बॉडी रिज्युविनेशन परियोजना बरेला का लोकार्पण किया इसके साथ ही साथ 30.78 करोड़ लागत की जल प्रदाय कटंगी, 28.24 करोड़ लागत की जल प्रदाय पाटन तथा 42.8 लागत की जल प्रदाय पनागर का लोकार्पण किया। इसी तरह 5 करोड़ रूपये लागत की खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला के निर्माण कार्य, 2.66 करोड़ रूपये लागत के एमपीएमएसएमई प्रदर्शनी केन्द्र, 95 लाख रूपये लागत के आधारताल संभागीय कृषक प्रशिक्षण केन्द्र, 1.76 करोड़ रूपये लागत के अजाक थाना जबलपुर, 6.40 करोड़ रूपये लागत के संयुक्त तहसील भवन गोरखपुर एवं 1.19 करोड़ रूपये लागत के मझौली तहसील कटाव धाम स्थल के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 280 करोड़ रूपये लागत के इन्फ्रास्ट्रक्चर हरगढ़, 240 करोड़ रूपये लागत के महाकौशल डिस्टलरीज उमरिया के अतिरिक्त 65-65 लाख रूपये लागत के कुल 22 उप स्वास्थ्य केन्द्रों का भूमि पूजन भी किया।

 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मुंबई किडनैपिंग कांड का सच, 17 बच्चों को बंधक बनाने और रोहित आर्य के एनकाउंटर की सनसनीखेज कहानी

CBSE Borad Exam Datesheet 2026 : सीबीएसई ने जारी की 10वीं-12 वीं के बोर्ड परीक्षा डेटशीट, जानिए क्या है तारीख

Jio यूजर्स को बड़ा तोहफा, 35100 की कीमत का Google AI Pro का एक्सेस मिलेगा फ्री

भारत के आगे फिर झुके Donald Trump, चाबहार पोर्ट पर दी 6 महीने की छूट

राहुल गांधी पर बरसे तेजप्रताप, कहा उन्हें छठ के बारे कुछ नहीं पता

सभी देखें

नवीनतम

तंजानिया में चुनाव के बाद हिंसक प्रदर्शन, 700 लोगों की मौत की खबर

अलकायदा के निशाने पर भारत, पाकिस्तान भी रच रहा है साजिश, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

कोच्चि से अबू धाबी जा रहे एयर अरेबिया विमान में यात्री को हार्टअटैक आया, नर्सों ने बचाई जान

मध्यप्रदेश में निवेश, नवाचार और रोज़गार के संकल्प का अभ्युदय

डोनाल्ड ट्रंप की किरकिरी, जिनपिंग ने खारिज किया 'शांति दूत' अमेरिकी राष्ट्रपति का दावा

अगला लेख