MP Rain Update: एमपी के विभिन्न भागों में हुई वर्षा, IMD ने दी भारी बारिश की चेतावनी

Webdunia
गुरुवार, 22 जून 2023 (15:38 IST)
MP Rain Update: मध्यप्रदेश के विभिन्न भागों में पिछली रात को हुई बारिश (rain) के चलते गुरुवार को राज्य के ज्यादातर भागों में तापमान (temperature) में कमी आई तथा मौसम सुहावना हो गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान लगाया है कि गुरुवार को प्रदेश के कई भागों में बिजली चमकने के साथ ही भारी बारिश हो सकती है।
 
प्रदेश में रातभर हुई बारिश से भीषण गर्मी से राहत मिली। राज्य में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक था। आईएमडी के भोपाल केंद्र के ड्यूटी अधिकारी जेपी विश्वकर्मा ने बताया कि राज्य में अगले 3 दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है।
 
आईएमडी द्वारा गुरुवार को जारी बुलेटिन के अनुसार मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ-साथ गरज के साथ छींटें पड़ने का पूर्वानुमान है। आईएमडी के भोपाल केंद्र के निदेशक आर. बालासुब्रमण्यम ने कहा कि मध्यप्रदेश में ऐसा मौसम चक्रवात बिपरजॉय के कारण हो रहा है, जो अब बेहद कमजोर पड़ गया है।
 
आईएमडी के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि उत्तरी मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना एवं निवाड़ी जिलों के अलावा दतिया जिले में कहीं-कहीं पर बिजली चमकने के साथ भारी बारिश की संभावना है।
 
उन्होंने कहा कि सागर, दमोह, रायसेन, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर और ग्वालियर में गरज के साथ मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। सिंह ने कहा कि भोपाल, नीमच, मंदसौर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, विदिशा, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, सतना, कटनी, जबलपुर और मंडला जिलों में गरज के साथ वज्रपात एवं हलकी हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। विश्वकर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश के अधिकतम तापमान में करीब 3 से 5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।
 
आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार दतिया जिले में पिछले 24 घंटों में (बुधवार को सुबह 8.30 बजे से गुरुवार सुबह 8.30 बजे तक) 61 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि दमोह में 25.6 मिलीमटर, मंडला में 11.2 मिलीमीटर, सतना में 11 मिलीमीटर, नौगांव में 8 मिलीमीटर, रायसेन में 7.2 मिलीमीटर, खजुराहो में 5.4 मिलीमीटर और ग्वालियर में 3.7 मिलीमीटर बारिश हुई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

नकदी बरामदगी विवाद को लेकर न्यायमूर्ति वर्मा का इलाहाबाद हाई कोर्ट में तबादला

फिर मिली राजस्थान के सीएम भजनलाल को जान से मारने की धमकी, आरोपी हिरासत में

राणा सांगा का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान : रविशंकर प्रसाद

मोदी से मिलने को बेताब मोहम्‍मद यूनुस क्‍यों पहुंचे चीन, भारत ने क्‍यों लिखी चिट्ठी, आखिर क्‍या है दोनों देशों का प्‍लान?

राज्यसभा में सपा सांसद सुमन को नहीं दी बोलने की अनुमति, विपक्ष ने किया वॉकआउट

अगला लेख