MP Rain Update: एमपी के विभिन्न भागों में हुई वर्षा, IMD ने दी भारी बारिश की चेतावनी

Webdunia
गुरुवार, 22 जून 2023 (15:38 IST)
MP Rain Update: मध्यप्रदेश के विभिन्न भागों में पिछली रात को हुई बारिश (rain) के चलते गुरुवार को राज्य के ज्यादातर भागों में तापमान (temperature) में कमी आई तथा मौसम सुहावना हो गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान लगाया है कि गुरुवार को प्रदेश के कई भागों में बिजली चमकने के साथ ही भारी बारिश हो सकती है।
 
प्रदेश में रातभर हुई बारिश से भीषण गर्मी से राहत मिली। राज्य में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक था। आईएमडी के भोपाल केंद्र के ड्यूटी अधिकारी जेपी विश्वकर्मा ने बताया कि राज्य में अगले 3 दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है।
 
आईएमडी द्वारा गुरुवार को जारी बुलेटिन के अनुसार मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ-साथ गरज के साथ छींटें पड़ने का पूर्वानुमान है। आईएमडी के भोपाल केंद्र के निदेशक आर. बालासुब्रमण्यम ने कहा कि मध्यप्रदेश में ऐसा मौसम चक्रवात बिपरजॉय के कारण हो रहा है, जो अब बेहद कमजोर पड़ गया है।
 
आईएमडी के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि उत्तरी मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना एवं निवाड़ी जिलों के अलावा दतिया जिले में कहीं-कहीं पर बिजली चमकने के साथ भारी बारिश की संभावना है।
 
उन्होंने कहा कि सागर, दमोह, रायसेन, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर और ग्वालियर में गरज के साथ मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। सिंह ने कहा कि भोपाल, नीमच, मंदसौर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, विदिशा, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, सतना, कटनी, जबलपुर और मंडला जिलों में गरज के साथ वज्रपात एवं हलकी हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। विश्वकर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश के अधिकतम तापमान में करीब 3 से 5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।
 
आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार दतिया जिले में पिछले 24 घंटों में (बुधवार को सुबह 8.30 बजे से गुरुवार सुबह 8.30 बजे तक) 61 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि दमोह में 25.6 मिलीमटर, मंडला में 11.2 मिलीमीटर, सतना में 11 मिलीमीटर, नौगांव में 8 मिलीमीटर, रायसेन में 7.2 मिलीमीटर, खजुराहो में 5.4 मिलीमीटर और ग्वालियर में 3.7 मिलीमीटर बारिश हुई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को गोली मारी, कठुआ से कर रहा था सीमा पार

ट्रंप और पुतिन की मीटिंग से पहले जेलेंस्‍की ने PM मोदी को लगाया फोन, जानिए किस मुद्दे पर हुई बात

फतेहपुर में क्यों मचा बवाल, ईदगाह में बने मकबरे का क्या है विवाद, हिन्दू संगठनों ने क्यों लहरा दिया भगवा झंडा

प्रियंका गांधी वाड्रा 'लापता', पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत

Facebook पर प्राइवेसी को लेकर क्यों डरे लोग, आखिर वायरल पोस्ट का क्या है सच

सभी देखें

नवीनतम

UP : शिक्षा विभाग की ऑनलाइन बैठक में चला अश्लील वीडियो, मुकदमा दर्ज

बिहार में डोनाल्ड ट्रंप के बाद अब बिल्ली के नाम से निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन, पढ़िए क्या है पूरा मामला

Rahul Gandhi Vs EC : कांग्रेस के 'वोट चोरी' के दावे गलत, 'फैक्ट चेक' के साथ चुनाव आयोग ने जारी किए दस्तावेज

मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी सांसदों को दिया रात्रिभोज, सोनिया गांधी भी हुईं शामिल, अब किस तैयारी में है INDIA गठबंधन

New Income Tax Bill: न्यू इनकम टैक्स बिल लोकसभा में हुआ पास, टैक्सपेयर्स के लिए जानना जरूरी क्या हुए संशोधन

अगला लेख