इंदौर। अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मध्यप्रदेश कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी अपने बयान को लेकर घिर गए हैं। इस बार महिलाओं पर उनकी टिप्पणी पर भाजपा ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह महिलाओं का अपमान है। दरअसल, पटवारी ने महिलाओं से बातचीत के दौरान उन पर चुनाव में पैसे लेकर वोट देने का आरोप लगाया है।
पटवारी का यह भाजपा ने शेयर किया है, जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पटवारी वीडियो में कहते दिखाई दे रहे हैं तुम लोग समझते नहीं हो, जब चुनाव आते हैं तो 500-200 रुपए लेकर पोलके में रख लेते हो। जब महिलाएं इस बात से इंकार करती हैं तो पटवारी सवाल करते हैं कि ऐसा नहीं है तो बताओ कांग्रेस का पार्षद क्यों चुनाव हार गया?
<
कांग्रेसियों का है बस एक ही काम, नारियों का करते हमेशा अपमान।
हालांकि यह पहला मौका नहीं जब जीतू पटवारी विवाद में घिरे हैं। इससे पहले भी वे आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान भी उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें जनसंपर्क के दौरान उन्होंने मतदाताओं से कहा था कि आप तो मेरी लाज रखना, पार्टी गई तेल लेने।
Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे
भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी
प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्या है उनका बंगला कनेक्शन
UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां
क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे