उमा बोलीं- ज्योतिरादित्य सिंधिया को मेरा 'भयानक वाला' आशीर्वाद

Webdunia
मंगलवार, 14 जुलाई 2020 (12:27 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने मंगलवार को कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को मेरा 'भयानक वाला' और प्रचंड आशीर्वाद है।
 
उमा ने कहा कि मैं सिंधिया परिवार की सदस्य जैसी हूं। आठ साल की उम्र से मुझे अम्मा (विजया राजे सिंधिया) का स्नेह मिला है। उन्होंने कहा कि मेरा प्रचंड आशीर्वाद ज्योतिरादित्य के साथ है। वे मध्यप्रदेश में ही नहीं पूरे भारत में अपने नाम के अनुरूप जगमगाएंगे।
 
गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए उमा ने कहा कि वे युवा नेताओं से ईर्ष्या करते हैं। सचिन पायलट मामले में उन्होंने कहा कि लड़ाई और टकराव के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि सचिन अच्छे परिवार से हैं। उनके पिता राजेश पायलट मेरे भाई जैसे थे। उमा ने कहा कि जब तक राहुल गांधी जैसे नेता रहेंगे, कांग्रेस रसातल में ही जाएगी।
 
उल्लेखनीय है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज यहां पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती से उनके निवास पर पहुंचकर मुलाकात की।
 
सिंधिया ने इस संबंध में स्वयं एक ट्वीट करते हुए वीडियो भी पोस्ट किया है। इस वीडियो में सुश्री भारती अपने निवास पर सिंधिया का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच परंपरागत तरीके से स्वागत करते हुए दिखाई दे रही हैं।
 
वहीं, सिंधिया ने अपने ट्वीट में लिखा है 'वरिष्ठ भाजपा नेत्री उमा भारती जी से आज भोपाल प्रवास के दौरान उनके निवास पर पहुंचकर भेंट की तथा आशीर्वाद लिया। सिंधिया सुबह ही विशेष विमान से यहां पहुंचे हैं। वे दिन में भोपाल के आसपास के जिलों में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद देर शाम विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख