उमा बोलीं- ज्योतिरादित्य सिंधिया को मेरा 'भयानक वाला' आशीर्वाद

Webdunia
मंगलवार, 14 जुलाई 2020 (12:27 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने मंगलवार को कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को मेरा 'भयानक वाला' और प्रचंड आशीर्वाद है।
 
उमा ने कहा कि मैं सिंधिया परिवार की सदस्य जैसी हूं। आठ साल की उम्र से मुझे अम्मा (विजया राजे सिंधिया) का स्नेह मिला है। उन्होंने कहा कि मेरा प्रचंड आशीर्वाद ज्योतिरादित्य के साथ है। वे मध्यप्रदेश में ही नहीं पूरे भारत में अपने नाम के अनुरूप जगमगाएंगे।
 
गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए उमा ने कहा कि वे युवा नेताओं से ईर्ष्या करते हैं। सचिन पायलट मामले में उन्होंने कहा कि लड़ाई और टकराव के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि सचिन अच्छे परिवार से हैं। उनके पिता राजेश पायलट मेरे भाई जैसे थे। उमा ने कहा कि जब तक राहुल गांधी जैसे नेता रहेंगे, कांग्रेस रसातल में ही जाएगी।
 
उल्लेखनीय है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज यहां पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती से उनके निवास पर पहुंचकर मुलाकात की।
 
सिंधिया ने इस संबंध में स्वयं एक ट्वीट करते हुए वीडियो भी पोस्ट किया है। इस वीडियो में सुश्री भारती अपने निवास पर सिंधिया का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच परंपरागत तरीके से स्वागत करते हुए दिखाई दे रही हैं।
 
वहीं, सिंधिया ने अपने ट्वीट में लिखा है 'वरिष्ठ भाजपा नेत्री उमा भारती जी से आज भोपाल प्रवास के दौरान उनके निवास पर पहुंचकर भेंट की तथा आशीर्वाद लिया। सिंधिया सुबह ही विशेष विमान से यहां पहुंचे हैं। वे दिन में भोपाल के आसपास के जिलों में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद देर शाम विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाने से फिर बेनकाब होगा पाकिस्तान, जानिए कैसे रची थी 26/11 मुंबई आतंकी हमले की साजिश

तहव्वुर राणा को मिलेगी मौत की सजा? पूर्व गृह सचिव बोले- उसे 26/11 हमले के बारे में सब पता था

क्या नीतीश कुमार होंगे उपप्रधानमंत्री, भाजपा नेता ने की मांग

2 साल में एमपी की सड़कें होंगी अमेरिका जैसी, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी बड़ी सौगात, CM यादव बोले- लौट रहा गौरवशाली इतिहास

वक्फ संशोधन अधिनियम को TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

सभी देखें

नवीनतम

दिल्‍ली में बदला मौसम का मिजाज, चली धूलभरी आंधी, 15 से ज्‍यादा फ्लाइट डायवर्ट

कौन हैं AIADMK के पलानीस्वामी, जिन पर भाजपा ने भरोसा दिखाया?

तहव्वुर राणा ने मुंबई अटैक के बाद हेडली से कहा था, 'जो भारतीय डिजर्व करते हैं वही दिया'

तुम्हारे रेप के लिए तुम खुद जिम्मेदार, जज की टिप्पणी से फिर मचा बवाल

CM रेखा गुप्ता का बड़ा बयान, दिल्ली सरकार नई पारदर्शी आबकारी नीति लाएगी

अगला लेख