भोपाल में करणी सेना का आंदोलन खत्म, 18 मांगों पर सहमति, 3 सदस्यीय कमेटी बनाने का ऐलान

विकास सिंह
बुधवार, 11 जनवरी 2023 (21:48 IST)
भोपाल में पिछले चार दिन से चल रहा करणी सेना का आंदोलन खत्म हो गया है। कऱणी सेना की मांगों पर सरकार की ओर से लिखित आश्वासन और तीन सदस्यीय कमेटी का गठन करने के बाद आंदोलन खत्म हुआ। आज देर शाम करणी सेना के आंदोलन स्थल पर सरकार के वार्ताकार और प्रदेश सरकार के मंत्री अरविंद भदौरिया पहुंचे और उन्होंने भूख हड़ताल पर बैठक करणी सेना के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर को जूस पिलाकर आंदोलन खत्म कराया।

करणी सेना परिवार के मुखिया जीवन सिंह शेरपुर ने कहा कि हमारी 18 सूत्रीय मांगों पर सरकार ने सहमति जताई है और लिखित में दिया है कि उनकी मांगें मानी जाएगी। सरकार ने इस पर कमेटी बना दी है, जो दो महीने में रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद उनको लागू कर दिया जाएगा। जीवन सिंह शेरपुर ने कहा कि अगर सरकार ने दो महीने में मांग नहीं मानी तो वह फिर आंदोलन की करेंगे।

करणी सेना की प्रमुख दो मांगों एट्रोसिटी एक्ट में संशोधन और आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग पर सरकार ने कोई लिखित आश्वासन नहीं दिया है। कऱणी सेना का दावा कि राज्य सरकार ने इस विषय पर केंद्र को भेजने का अनुरोध किया है।

आंदोलन स्थल पहुंचे कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा 20 से 25 दौर की बातचीत के बाद कऱणी सेना की मांग पर सरकार ने अधिकारियों की तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है जो दो महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। उन्होंने कहा कि करणी सेना की मांग विधिसम्मत और यथोचित होगी  उसको लागू करने पर सरकार निर्णय लेगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख