SDOP ख्याति मिश्रा के पति से विवाद में नप गए कटनी एसपी, तहसीलदार पति ने लगाए थे पत्नी को ब्लैकमेल करने के आरोप

कटनी एसपी रहे अभिजीत रंजन और CSP ख्याति मिश्रा के रिश्ते को लेकर तहसीलदार पति के गंभीर आरोप

भोपाल ब्यूरो
सोमवार, 2 जून 2025 (13:33 IST)
मध्यप्रदेश पुलिस सेवा की 2016 बैच की अधिकारी और वर्तमान में मैहर जिले के अमरपाटन की एसडीओपी ख्याति मिश्रा और उनके पति तहसलीदार शैलेंद्र शर्मा के बीच चल रहे पारिवारिक विवाद के लगातार तूल पकड़ने और कटनी एसपी अभिजीत रंजन पर लगे आरोप के बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त एक्शन लेते हुए कटनी एसपी को उनके पद से हटा दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूरे घटनाक्रम पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उनके व्यवहार  को  लोकसेवा में खेदजनक बताया है। आइए जानते है कि क्या है पूरा मामला.....
 
क्या है पूरा मामला?- कटनी जिले में सीएसपी पद पर तैनात रही ख्याति मिश्रा और उनके पति शैलेंद्र मिश्रा जो दमोह में तहसीलदार पद पर पदस्थ है उनका लंबे समय से परिवारिक विवाद चल रहा है। शैलेंद्र मिश्रा ने अपनी सीएसपी पत्नी ख्याति मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाने  के साथ कटनी एसपी रहे अभिजीत सेन पर पत्नी को ब्लैकमेल करने के गंभीर आरोप लगाए है। जिसकी शिकायत उन्होंने प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना और सरकार को पत्र लिखकर की थी। 
 

तहसीलदार शैलेन्द्र शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मेरी पत्नी ख्याति मिश्रा का तबादला होने के बाद आज मेरे और ख्याति के परिवार के लोग बातचीत के लिए कटनी आये थे। मेरे चाचा भी जबलपुर से आज कटनी आ रहे थे, लेकिन तेवरी के पास उनका एक्सीडेंट करा दिया गया। दोनों ही परिवार के लोग जब बातचीत कर रहे थे तभी कुछ पुलिस कर्मी सीएसपी आवास पहुंचे और कमरा बन्द करते हुए जमकर मारपीट की गई। ख्याति मिश्रा के छोटे बेटे ने भी मीडिया के कैमरे में पुलिस द्वारा मारपीट की बात कही है। 

शैलेन्द्र शर्मा ने कटनी के एसपी रहे अभिजीत रंजन पर बेहद गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि एसपी लंबे समय से उनके परिवार को तोड़ने की साजिश रच रहे और उन्हें जान से मारने की धमकियां भी दी जा चुकी है। उन्होंने दावा किया कि आज के घटनाक्रम के पीछे हत्या की साजिश थी। शैलेन्द्र ने बताया कि उनके चाचा जबलपुर से कटनी आ रहे थे, लेकिन तेवरी के पास जानबूझकर उनका एक्सीडेंट करवा दिया गया। उनका कहना है कि यदि वे मौके पर होते, तो उनकी भी हत्या हो सकती थी।
 
DSP पत्नी ख्याति मिश्रा का आरोप- पूरे विवाद के बाद अब डीएसपी ख्याति मिश्रा ने पति शैलेंद्र शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि उनके पति मानसिक बीमार और कुंठाग्रस्त है। उन्होंने कहा कि शैलेंद्र शर्मा उनके साथ मारपीट करते है और मुझे बर्खास्त कराने की धमकी देते है। पूरे घटनाक्रम को लेकर ख्याति कहती है कि अमरपाटन ट्रांसफर होने पर वह अपने समान की पैकिंग करा रही थी तब शैलेंद शर्मा उनके घर पहुंचे और समान पैक करने वालों को घर से भगा दिया और धमकी दी कि तुम कहीं नहीं जाओगी और हाथ पैर बांधकर तुम्हें रीवा ले जाएंगे। ख्याति मिश्रा कहती है कि शैलेंद्र शर्मा शुरु से ही एसडीएम बनाना चाहते थे लेकिन उनका चयन नहीं हो पाया, इससे वह कुठाग्रस्त है और मुझे  पर शक करते है। उन्होंने मेरा मीडिया ट्रायल कराया जिससे मैं बहुत दुखी हूं। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत आएंगे चीन के विदेश मंत्री वांग यी, NSA डोभाल से भी मिलेंगे, क्या हो सकता है बातचीत का मुद्दा

'मृत' लोगों के साथ राहुल गांधी की चायपार्टी, चुनाव आयोग को कहा धन्यवाद

तमिलनाडु की PHD छात्रा ने राज्यपाल के हाथों डिग्री लेने से किया इनकार, जा‍निए किस बात से है नाराज...

क्या होता है कर्तव्य निभाना, महिला पुलिस अधिकारी ने बताया, इंटरनेट वायरल, क्यों लोग कर रहे हैं तारीफ

Preview : क्या Game Changer साबित होंगे iPhone 17 Pro के मॉडल्स, क्यों कहा जा रहा है Apples most powerful phones

सभी देखें

नवीनतम

सिंधु जल संधि को लेकर पाकिस्तान ने भारत को फिर दी गीदड़भभकी

विदेश मंत्री जयशंकर जाएंगे रूस की यात्रा पर, जानिए क्या है इस दौरे का मकसद

Stray Dogs Verdict: अब सुप्रीम कोर्ट में 3 जजों की बेंच करेगी आवारा कुत्तों से जुड़े मामले की सुनवाई

SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, अब ऑनलाइन पैसा भेजना होगा महंगा

एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं एग्जाम- 2026 की तारीखों का ऐलान

अगला लेख