Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पन्ना में फिर चमकी मजदूरों की किस्मत, मिले 3 कीमती हीरे

हमें फॉलो करें पन्ना में फिर चमकी मजदूरों की किस्मत, मिले 3 कीमती हीरे

कीर्ति राजेश चौरसिया

, गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (14:03 IST)
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक बार फिर मजदूरों की किस्मत उस चमक गई, जब‍ उन्हें खुदाई में जेम्स क्वालिटी के 3 चमकदार हीरे मिले। इनकी कीमत 20 लाख के लगभग आंकी जा रही है। हालांकि पन्ना जिले में खुदाई के दौरान पहले भी लोगों को हीरे मिलते रहे हैं। 
 
पन्ना के ग्राम जरुआपुर (मझगंवा रोड) में उथली हीरा खदान में सवल सरदार को तीन हीरे मिले हैं, जिनका कुल वजन 8 कैरेट के लगभग है। इनकी अनुमानित कीमत करीब 15 से 20 लाख रुपए आंकी जा रही है। यह सब हीरे जेम्स क्वालिटी के हैं। 
 
सभी हीरों को पन्ना के डायमंड कार्यालय में जमा कराया गया है। इन हीरों में 6 लोगों की पार्टनरशिप है। 
 
हीरा खदान का पट्‍टा लेने वाले पार्टनरों में से एक राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन के चलते हमारे पास कोई काम नहीं था। इसी के चलते हमने मिलकर हीरा खदान का पट्‍टा लेकर किस्मत आजमाने का फैसला किया था। खुदाई के दौरान हमें ये हीरे मिले हैं। सभी साथी काफी खुश हैं। 
 
webdunia
दूसरी ओर पन्ना के हीरा के अधिकारी आरके पांडेय ने बताया कि यह पहला मौका है जब एक साथ किसी को 3 हीरे मिले हैं। उन्होंने बताया कि तीनों हीरों का वजन क्रमश: 4.45, 2.16, 0.93 कैरेट, जबकि इनका कुल वजन 7.54 कैरेट है। पांडे ने बताया कि ऑक्शन के बाद रॉयल्टी काटकर शेष राशि मजदूरों को सौंप दी जाएगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई में बारिश से हा-हाकार, सड़कें बनी समंदर, प्रार्थना के लिए उठे हाथ