MP में 25 जुलाई से लाड़ली बहना योजना 2.0, 21 से 23 साल तक की महिलाएं कर सकेगी रजिस्ट्रेशन

विकास सिंह
शनिवार, 22 जुलाई 2023 (17:54 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी साल में शिवराज सरकार की ओर लॉंच की गई लाड़ली बहना योजना का 25 जुलाई से दूसरा चरण शुरु हो रहा है। 25 जुलाई से लाड़ली बहना योजना के  लिए 21 साल से उपर की महिलाएं अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेगी। इन महिलाओं को सितंबर से योजना का फायदा मिल सकेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 21 से 23 वर्ष आयु की बहन-बेटियों को भी शामिल करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही योजना में वे बहनें भी शामिल होंगी, जिनके पास 5 एकड़ से कम जमीन है, लेकिन ट्रैक्टर होने से फोरव्हीलर के मापदंड की वजह से योजना में शामिल नहीं हो पाई है। इन बहनों को भी 1000 रूपए और बाद में राशि बढ़ने पर बढ़ी हुई राशि दी जाएगी।

रीवा से जारी होगी तीसरी किश्त-लाड़ली बहना योजना की तीसरी किश्त मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा से जारी करेंगे। 10 अगस्त को रीवा में होने वाले प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हितग्राही महिलाओं के खाते में सिंगल क्लिक से राशि ट्रांसफर करेंगे। इसकी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहनों के खाते में राशि जारी करने के लिए प्रतिमाह की 10 तारीख तय है। अगले माह 10 अगस्त को रीवा से योजना की राशि प्रदेश के सभी गाँवों और वार्डों में रहने वाली लाड़ली बहनों क खाते में डाली जाएगी। इस बीच 21 से 23 साल तक की लाड़ली बहनों के रजिस्ट्रेशन का अभियान भी आरंभ हो जाएगा।

लाड़ली बहनों के साथ पौधरोपण-शनिवार को मुख्यमंत्री ने भोपाल में 21 से 23 वर्ष आयु समूह की बहन-बेटियों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में जोड़ने के प्रतीकस्वरूप बहनों के साथ पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री ने पीपल, बरगद, कदम्ब, करंज, महुआ, खिरनी, आम और नीम के पौधे रोपे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Amit Shah के राज्यसभा भाषण का वीडियो शेयर करने पर सख्ती, X ने कांग्रेस समेत कुछ नेताओं को भेजा नोटिस

India-China : NSA डोभाल विशेष प्रतिनिधि वार्ता के लिए चीन में, उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

Dr. Ambedkar पर Amit Shah की टिप्पणी पर क्या बोले Chandrashekhar?

Top bikes : 2024 में भारत में कौन सी बाइक बनी नंबर वन, और क्यों

अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना, कहा- अंबेडकर पर मेरा पूरा बयान दिखाया जाए

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संसद परिसर में धक्का मुक्की पर क्या बोली कांग्रेस?

राहुल गांधी ने दिया धक्का, भाजपा सांसद प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट

मुश्‍किल में संभल सांसद बर्क, बिजली चोरी के मामले में FIR दर्ज

पहले 'विश्व ध्यान दिवस' के अवसर पर गुरुदेव श्रीश्री रवि शंकर करेंगे संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित

सेबी ने सख्‍त किए IPO नियम, छोटी और मझोली कंपनियों पर क्या होगा असर?

अगला लेख