बढ़ सकती हैं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की मुश्किलें

भोपाल ब्यूरो
शुक्रवार, 7 मार्च 2025 (12:40 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई है। 2021 में उमंग सिंघार के भोपाल स्थित बंगले में उनकी महिला मित्र के कथित सुसाइड मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पिटीशन याचिका दायर की गई है। उमंग सिंघार की पहली पत्नी और याचिकाकर्ता प्रतिमा मुदगल ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ यह एसएलपी लगाई है। याचिका में पूरे मामले की नए सिरे से जांच की मांग की गई है। याचिका में सिंघार की कथित महिला मित्र की मौत पर सवाल खड़े करते हुए पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत से हत्या को आत्महत्या बताने का आरोप लगाया दया है।

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में जबलपुर हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी गई है जिसमें पूरे मामले में उमंग सिंघार को क्लीन चिट देते हुए एफआईआर रद्द करने के आदेश दिए गए थे, ताकि यह बात सामने आ सके कि उमंग सिंघार की कथित महिला मित्र की हत्या की गई थी या यह वाकई आत्महत्या का ही मामला है।

गौरतलब है कि 16 मई 2021 को उमंग सिंघार की महिला मित्र का शव उनके भोपाल स्थित घर के बेडरूम से मिला था। उस वक्त पुलिस ने बताया था कि महिला ने कमरे की ग्रिल से लटककर फांसी लगा ली। 

वहीं महिला के पर्स से पुलिस को मिले सुसाइड नोट में उमंग सिंघार के नाम का जिक्र करते हुए लिखा था कि मैं तुम्हारी जिंदगी में जगह चाह रही थी लेकिन अब और इंतजार नहीं कर सकती। सुसाइड नोट में उमंग पर चीजों को नहीं समझने और बहुत गुस्सा करने का भी जिक्र किया है। सुसाइड नोट में परेशान होकर आत्महत्या करने की बात भी लिखी है।

वहीं उमंग सिंघार ने अब तक इस पूरे मामले पर कोई बयान नहीं दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे राजनीतिक साजिश बताते हुए लिखा कि उन्हें राजनीतिक साजिशों से निपटना आता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई आज, 6 बार एसोसिएशन ने की CJI से मुलाकात

अगले साल बंगाल में कमल खिलेगा, घुसपैठ बंद होगी : अमित शाह

कुमार विश्वास के घर के बाहर मारपीट, सुरक्षाकर्मियों पर पिटाई करने का आरोप

कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने भेजा नया समन, 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को जाएंगे नागपुर, RSS संस्थापक हेडगेवार स्मारक का करेंगे दौरा

अगला लेख