बड़ी खबर: भोपाल में कल से खुल जाएगा मंत्रालय,लॉकडाउन में धीमे-धीमे छूट देने की भी तैयारी

सतपुड़ा, विध्यांचल में भी शुरु होगा कामकाज

विकास सिंह
बुधवार, 29 अप्रैल 2020 (16:05 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगने के बाद अब शिवराज सरकार चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन में राहत देने जा रही है। एक बड़े फैसले के तहत सरकार ने 30 अप्रैल यानि कल से भोपाल में मंत्रालय समेत राज्यस्तरीय कार्यालय को  खोलने का निर्णय लिया है। इसके साथ ग्रीन जोन में आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने पर सरकार ने अपना फोकस कर दिया है। 
 
इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा कि जान भी है और जहान भी है। इसलिए सभी सावधानी रखते हुए कल से वल्लभ भवन, सतपुड़ा, विध्यांचल और राज्य स्तरीय कार्यालय में 30 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम शुरु हो जाएगा। जिससे कि सामान्य कामकाज को जारी रख सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के ग्रीन जोन में कई तरह की आर्थिक गतिविधिया शुरु कर दी गई है। 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना का काबू में करने के लिए सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लिए सुखद संकेत यह है कि कोरोना के जो सैंपल लिए जा रहे है उसमें पॉजिटिव मामलों के प्रतिशत में तेजी से गिरावरट आ रही है और इसमें भोपाल और इंदौर भी शामिल है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों के डिस्चार्ज होने की संख्या लगाता बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि अब धीमे धीमे जनता के सहयोग से परिस्थिति पर काबू पाने के लिए आगे बढ़ रहे है।  
 
कोरोना से ज्यादा प्रभावित जिलों में स्थिति का आकलन करने के लिए अधिकारियों की टीम भेजी जा रही है जिसमें सभी पक्ष देखने वाले अफसर शामिल होंगे। अफसरों की यह टीम स्थानीय प्रशासन को कोरोना और लॉकडाउन को लेकर सहयोग करेगी।   
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख