Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

CM शिवराज बोले- MP की धरती पर नहीं होने दूंगा 'लव जिहाद', यह देश को तोड़ने का षड्‍यंत्र...

हमें फॉलो करें CM शिवराज बोले- MP की धरती पर नहीं होने दूंगा 'लव जिहाद', यह देश को तोड़ने का षड्‍यंत्र...
, बुधवार, 25 नवंबर 2020 (19:49 IST)
भोपाल। लव जिहाद (Love Jihad) पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने बड़ा बयान दिया है। एक सभा में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि वे मध्यप्रदेश की धरती पर लव जिहाद (Love Jihad) नहीं होने देंगे। यह देश को तोड़ने का षड्‍यंत्र है। यह देश को बांटने का भी षड्‍यंत्र है, इसे किसी भी कीमत पर हम कामयाब नहीं होने देंगे।
चौहान ने सभा में कहा कि मैं कोई कसर नहीं छोडूंगा, परंतु मैं आपसे चाहता हूं कि ऐसे तत्व जो समाज को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, चाहे वो धर्मांतरण के नाम पर, चाहे दूसरे नाम पर हों, कुछ लोग संगठन बनाकर उनकी आड़ में अपने स्वार्थों को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों को अलग-थलग कीजिए। 
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आदिवासियों के साथ शोषण नहीं दूंगा। कई मामले ऐसे आए हैं कि शादी कर ली जाती है और नाम भी नहीं बदला जाता और चुनाव लड़ लिया जाता है। इस तरह निकायों पर कब्जा किया जा रहा है। मैं ऐसा नहीं होने दूंगा। 
 
लव जिहाद पर 10 साल की सजा : आज मंत्रालय में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अफसरों के साथ बैठक कर धर्म स्वातंत्र्य विधेयक-2020 के ड्राफ्ट को मंजूरी दे दी। अब इस ड्राफ्ट को दिसंबर के दूसरे सप्ताह में होने वाली कैबिनेट में पेश किया जाएगा और उसके बाद 28 दिसंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा।
 
मध्यप्रदेश में लव जिहाद करने पर अब 10 साल की सजा मिलेगी। इस तरह की शादी- निकाह कराने वाले धर्म गुरु, काजी-मौलवी, पादरी को भी 5 साल की सजा होगी। पहले गृहमंत्री ने कहा था कि लव जिहाद पर 5 साल की सजा का प्रावधान किया जा रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Mahindra Thar का जलवा, Global NCAP क्रैश टेस्ट में हासिल किए 4 स्टार