निकाय चुनाव के पहले चरण में 61 फीसदी मतदान,भोपाल,ग्वालियर में 50% और इंदौर,जबलपुर में 60 फीसदी वोटिंग

कम मतदान से उम्मीदवारों में बढ़ी बैचेनी, वोटिंग को लेकर नहीं नजर आया उत्साह

विकास सिंह
बुधवार, 6 जुलाई 2022 (21:16 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में आज नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान शांति पूर्वक संपन्न हो गया है। भोपाल,इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर समेत 11 नगर निगम और 36 नगर पालिका में सुबह 7 बजे शुरु हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक चली। निर्वाचन आयोग की ओर रात 8 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में करीब 61 फीसदी मतदान हुआ। 
 
अगर प्रदेश के 11 नगर निगमों की बात करें तो सबसे अधिक मतदान छिंदवाड़ा और बुराहनपुर नगर निगम में हुआ जहां 68 फीसदी से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं इंदौर, जबलपुर और सागर में 60 फीसदी, भोपाल और ग्वालियर में 50 फीसदी के करीब मतदान हुआ। इसके साथ उज्जैन में 59, खंडवा में 55, सतना में 63,सिंगरौली में 52 फीसदी मतदान हुआ। 

आज पहले चरण में 44 जिलों में 11 नगर निगम, 36 नगरपालिका परिषद और 86 नगर परिषदों में मतदान हुआ। आज हुए मतदान में सुबह 9 बजे तक 11 प्रतिशत, सुबह 11 बजे तक 26 प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक 42 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 52 प्रतिशत और शाम 5 बजे तक 61 प्रतिशत मतदान हुआ।

राजधानी भोपाल और  ग्वालियर में 50 फीसदी वोटिंग ने उम्मीदवारों की बैचेनी बढ़ा दी है। भोपाल में दिन भर मौसम साफ होने के बाद भी वोटिंग को लेकर लोगों का उत्साह नजर नहीं आया वहीं ग्वालियर में बारिश ने वोटिंग में खलल डाला। वहीं इंदौर और जबलपुर में भी 60 फीसदी वोटिंग के बाद महापौर के उम्मीदवार वोटों को गुणा भाग में जुट गए है। 

मतदान के दौरान 61 कंट्रोल यूनिट और 114 बैलेट यूनिट बदली गयी हैं। मतदान के दौरान ग्वालियर जिले में 5 कंट्रोल यूनिट, 11 बैलेट यूनिट, सागर में 5 सीयू, 8 बीयू, सतना में 4 सीयू, 6 बीयू, जबलपुर में 9 सीयू, 18 बीयू, छिंदवाड़ा में 4 सीयू, 8 बीयू, भोपाल में 4 सीयू, 9 बीयू, इंदौर में 6 सीयू, 26, बीयू, और उज्जैन जिले में 2 सीयू, और 2 बीयू बदली गयी हैं।
Show comments

जरूर पढ़ें

इस्तीफे के बाद अब क्या कर रहे हैं जगदीप धनखड़, विपक्ष ने भी उठाए थे सवाल

भारत में दर्ज नहीं होते गर्मी से मौत के असली आंकड़े, जानिए क्या कहती है रिपोर्ट

शख्‍स के इस रवैए से नाराज हुई अदालत, लगाया 10000 रुपए का जुर्माना

PM मोदी ने स्कूली बच्चों के साथ की कोलकाता मेट्रो की सवारी

ट्रंप के आलोचक पूर्व NSA बोल्टन के आवास की FBI ने ली तलाशी

सभी देखें

नवीनतम

क्या भारत में TikTok पर से प्रतिबंध हट गया है? सरकार की सफाई

GST परिषद की तीन-चार सितंबर को बैठक, 2 स्लैब के प्रस्ताव पर होगा फैसला

मोदी के बिहार दौरे पर राहुल ने साधा निशाना, कहा- 'वोट चोरी' पर एक शब्द भी नहीं बोले PM

Uttarakhand : छात्र ने दी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

PM मोदी ने की 'ऑपरेशन सिंदूर' की तारीफ, इन हथियारों को दिया सफलता का श्रेय

अगला लेख