सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में युवती का गला रेता, शादी के लिए बना रहा था दबाव

Webdunia
मंगलवार, 30 अगस्त 2022 (22:43 IST)
खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में 23 वर्षीय एक सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार के चलते 18 वर्षीय एक दलित युवती के घर में घुसकर उसका गला चाकू से रेत दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
 
मूंदी के थाना प्रभारी बृजभूषण हिरवे ने बताया कि यह घटना मूंदी थानाक्षेत्र के बांगरदा ग्राम में सोमवार दोपहर को हुई। उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपी बबलू के खिलाफ भादंसं की धाराओं 452 (बिना अनुमति के घर में घुसना) एवं 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के लिए उसकी तलाश की जा रही है। हिरवे ने बताया कि बबलू युवती के गांव का ही रहने वाला है तथा वह भी दलित है।
 
खंडवा एसपी विवेक सिंह ने कहा कि लड़का और लड़की एक ही समुदाय से हैं। लड़के ने लड़की पर शादी का दबाव डाला लेकिन नहीं मानने पर लड़के ने जानलेवा हमला कर दिया। सिंह ने बताया कि लड़की का ऑपरेशन हो गया है, लेकिन उसकी हालत अभी भी संवेदनशील है। आरोपी अभी हमारे गिरफ्त में नहीं आया है, लेकिन हमारी पूरी टीम प्रयास कर रही है।
 
उन्होंने कहा कि सोमवार दोपहर के समय युवती भूरी अपने घर पर अकेली थी तथा उसका पूरा परिवार पास के गांव भमोरी में पगड़ी के कार्यक्रम में गया हुआ था। थाना प्रभारी के अनुसार इसी का फायदा उठाकर एकतरफा प्यार में बबलू दीवार लांघकर युवती के घर में घुसा तथा जब युवती ने विरोध किया, तब उसने उसका गला रेत दिया।
 
हिरवे ने बताया कि घायल युवती को तत्काल मूंदी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से गंभीर स्थिति में उसे खंडवा जिला अस्पताल रेफर किया गया।
 
पीड़िता के पिता ने बबलू को नशेड़ी बताते हुए आरोप लगाया कि कुछ दिनों पहले इस मामले में मेरे साथ उसका विवाद हुआ था। तब समझाकर मामला सुलझा लिया था, लेकिन उसने पुराने झगड़े का बदला सोमवार को मेरी बेटी से लिया। उन्होंने मांग की कि आरोपी पर कठोर कार्रवाई की जाए। 
 
पीड़ित युवती की बहन मनीषा ने बताया कि घटना के वक्त वह अपने घर के पास खड़ी थी और उसकी बहन भूरी घर के अंदर थी। मनीषा ने कहा कि तभी बबलू अचानक घर में घुसा और मेरी बहन भूरी से बोला कि मैं तुझसे प्यार करता हूं और शादी करना चाहता हूं। मेरी बहन भूरी ने मना किया तो बबलू ने चाकू से उसका गला रेत दिया और वहां से भाग गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

कुणाल कामरा के घर पहुंची मुंबई पुलिस, नहीं हुए थाने में पेश

क्या पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार?

Maharashtra : अवैध संबंध के चलते व्यक्ति की हत्या, फंदे से लटकी मिली आरोपी महिला

हाईकोर्ट ने दी गर्भपात की अनुमति, महिला ने की थी यह अपील, जानिए क्‍या है मामला...

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

अगला लेख