सत्ता का नशा: विरोध प्रदर्शन पर बिफरे मंत्री गिर्राज दंडौतिया की धमकी,राज्यमंत्री हूं झूठे केस में फंसा दूंगा

विकास सिंह
सोमवार, 17 अगस्त 2020 (13:40 IST)
मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के मंत्रियों पर सत्ता का नशा किस कदर छाया है इसकी बानगी रविवार को मुरैना के दिमनी में देखने को मिली। जहां शिवराज सरकार के राज्यमंत्री गिर्राज दंडौतिया ने विरोध कर रहे ग्रामीणों को दी झूठे केस में फंसाने की धमकी दे डाली, पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में राज्यमंत्री कहते दिख रहे है कि मैं राज्यमंत्री हूं झूठे केस में फंसा दूंगा। ़
 
वायरल वीडियो मुरैना के दिमनी विधानसभा के दतहरा गांव का बताया जा रहा है। वीडियो में एक तरफ जहां ग्रामीण मंत्री दंडौतिया का विरोध कर रहे हैं तो वहीं दंडौतिया भी लोगों को समझाइश देने के साथ ही ये भी धमकी देते नजर आ रहे हैं कि वो मध्यप्रदेश सरकार में राज्यमंत्री हैं और झूठे केस में फंसवा देंगे। 
 
वायरल वीडियो में बड़ी संख्या में ग्रामीण गिर्राज दंडौतिया के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं और गिर्राज दंडौतिया लोगों को पहले समझाते हुए दिख रहे हैं। इससे पहले मंत्री की गाड़ी को देखकर ग्रामीणों ने मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए गांव से बाहर आ गए। विरोध उतरता देखते हुए मंत्रीजी अपनी गाड़ी से उतरकर उनके पास गए और बोले कि सुनो तुम भी युवा और मैं भी युवा, तुम भी यहीं के और मैं भी यहीं का, जो भी बात है, उसे बैठकर निपटा लेंगे लेकिन युवाओं ने हंगामा कर दिया और यहां तक कह दिया कि अब ले लेना वोट, मदद के समय पर दूसरे पक्ष की मदद कर रहे हो।
 
मध्यप्रदेश में गिर्राज दंडौतिया कांग्रेस छोड़कर सिंधिया के समर्थन में बीजेपी में शामिल हुए थे और शिवराज सरकार में कृषि राज्यमंत्री बनाया गया है। वो उपचुनाव में दिमनी विधानसभा सीट से बीजेपी की तरफ से प्रबल दावेदार भी माने जा रहे हैं।
 
राज्यमंत्री के समर्थन में गृहमंत्री – वहीं दूसरी ओर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूरी घटना  को कांग्रेस की ओर से प्रयोजित बताया है। उन्होंने कहा कि वीडियो में पंजा छाप टी शर्ट पहने लोग नजर आ रहे है और विरोध प्रदर्शन पूरी तरह कांग्रेस की ओर से स्पॉन्सर कार्यक्रम था। वहीं गृहमंत्री ने मंत्री के किस तरह धमकी देने से साफ इंकार कर दिया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

Apple iphone 17 pro price : लॉन्च से पहले ही आईफोन 17 प्रो की चर्चाएं, क्या होगी कीमत और फीचर्स, कैसा होगा कैमरा

भोपाल में 160 करोड़ की लागत से बनेंगे विधायकों के लिए हाईटेक फ्लैट, CM और विधानसभा अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

हिंदू कप्तान होने के कारण बांग्लादेशियों ने मैच में किया पाकिस्तानियों का समर्थन (Video)

Bangladesh plane crash : बांग्लादेश में स्कूल पर जा गिरा एयरफोर्स का F-7 प्लेन, 19 की मौत, 50 घायल

Indore: भगवान गणेश की आपत्तिजनक प्रतिमाओं को लेकर विवाद, 3 मूर्तिकारों पर मामला दर्ज

अगला लेख