सत्ता का नशा: विरोध प्रदर्शन पर बिफरे मंत्री गिर्राज दंडौतिया की धमकी,राज्यमंत्री हूं झूठे केस में फंसा दूंगा

विकास सिंह
सोमवार, 17 अगस्त 2020 (13:40 IST)
मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के मंत्रियों पर सत्ता का नशा किस कदर छाया है इसकी बानगी रविवार को मुरैना के दिमनी में देखने को मिली। जहां शिवराज सरकार के राज्यमंत्री गिर्राज दंडौतिया ने विरोध कर रहे ग्रामीणों को दी झूठे केस में फंसाने की धमकी दे डाली, पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में राज्यमंत्री कहते दिख रहे है कि मैं राज्यमंत्री हूं झूठे केस में फंसा दूंगा। ़
 
वायरल वीडियो मुरैना के दिमनी विधानसभा के दतहरा गांव का बताया जा रहा है। वीडियो में एक तरफ जहां ग्रामीण मंत्री दंडौतिया का विरोध कर रहे हैं तो वहीं दंडौतिया भी लोगों को समझाइश देने के साथ ही ये भी धमकी देते नजर आ रहे हैं कि वो मध्यप्रदेश सरकार में राज्यमंत्री हैं और झूठे केस में फंसवा देंगे। 
 
वायरल वीडियो में बड़ी संख्या में ग्रामीण गिर्राज दंडौतिया के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं और गिर्राज दंडौतिया लोगों को पहले समझाते हुए दिख रहे हैं। इससे पहले मंत्री की गाड़ी को देखकर ग्रामीणों ने मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए गांव से बाहर आ गए। विरोध उतरता देखते हुए मंत्रीजी अपनी गाड़ी से उतरकर उनके पास गए और बोले कि सुनो तुम भी युवा और मैं भी युवा, तुम भी यहीं के और मैं भी यहीं का, जो भी बात है, उसे बैठकर निपटा लेंगे लेकिन युवाओं ने हंगामा कर दिया और यहां तक कह दिया कि अब ले लेना वोट, मदद के समय पर दूसरे पक्ष की मदद कर रहे हो।
 
मध्यप्रदेश में गिर्राज दंडौतिया कांग्रेस छोड़कर सिंधिया के समर्थन में बीजेपी में शामिल हुए थे और शिवराज सरकार में कृषि राज्यमंत्री बनाया गया है। वो उपचुनाव में दिमनी विधानसभा सीट से बीजेपी की तरफ से प्रबल दावेदार भी माने जा रहे हैं।
 
राज्यमंत्री के समर्थन में गृहमंत्री – वहीं दूसरी ओर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूरी घटना  को कांग्रेस की ओर से प्रयोजित बताया है। उन्होंने कहा कि वीडियो में पंजा छाप टी शर्ट पहने लोग नजर आ रहे है और विरोध प्रदर्शन पूरी तरह कांग्रेस की ओर से स्पॉन्सर कार्यक्रम था। वहीं गृहमंत्री ने मंत्री के किस तरह धमकी देने से साफ इंकार कर दिया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

एमवीए को लोकसभा चुनाव में मिली जीत अंत नहीं, शुरुआत है : उद्धव ठाकरे

Melodi : मेलोनी के वायरल वीडियो पर आया PM मोदी का रिएक्शन, अब बनी मेलोडी टीम

Multiple Sim होने पर लगेगा चार्ज, ऐसे दावों पर क्या बोला TRAI

अभिषेक बनर्जी ने साधा BJP पर निशाना, कहा- चुनाव ने अहंकार मिट्टी में मिला दिया

3 साल में 47% भारतीयों से हो चुकी है वित्तीय धोखाधड़ी, सर्वे रिपोर्ट में हुआ खुलासा

रायसेन में शराब फैक्टरी में बालश्रम का खुलासा होने पर नाराज CM मोहन यादव, जिला आबकारी अधिकारी सहित 3 आबकारी उपनिरीक्षक सस्पेंड

चलती कार पर बाइक सवारों ने की गोलीबारी, घटना से मची अफरातफरी

उज्जैन में CM ने कान्ह डायवर्शन क्लोज डॉट परियोजना की रखी आधारशिला

MP : मंडला में फ्रिज में मिला गोमांस, 11 आरोपियों के घर किए ध्वस्त, 1 गिरफ्तार, 10 की तलाश

दिल्ली हाईकोर्ट से रजत शर्मा को बड़ी राहत, कांग्रेस को सभी झूठे वीडियो हटाने का दिया आदेश

अगला लेख