Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

MP के स्कूलों में 15 जून से नहीं शुरू होगा नया सेशन,12वीं बोर्ड एग्जाम की तारीखों का एलान 5 जून के बाद

Advertiesment
हमें फॉलो करें MP के स्कूलों में 15 जून से नहीं शुरू होगा नया सेशन,12वीं बोर्ड एग्जाम की तारीखों का एलान 5 जून के बाद
webdunia

विकास सिंह

, मंगलवार, 25 मई 2021 (10:20 IST)
भोपाल। कोरोना के चलते मध्यप्रदेश के स्कूलों में नया सेशन 15 जून से नहीं शुरु हो सकेगा। नया सेशन को शुरु करने को लेकर अभी स्कूल शिक्षा विभाग ने कोई तैयारी की भी नहीं है। ये कहना है कि स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का। कोरोना के चलते किसी भी तरह बच्चों और शिक्षकों को खतरे नहीं डालने के चलते स्कूल शिक्षा विभाग अभी स्कूलों को खोले जाने के किसी भी प्रस्ताव पर विचार भी नहीं कर रहा है। अभी कोरोना से मुकाबला करना ही पहला लक्ष्य है।  
 
वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश में 12 वीं बोर्ड के एग्जाम पर निर्णय पांच जून के बाद लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जून के पहले सप्ताह में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा कर यह तय किया जाएगा कि एग्जाम किस तरह करवाए जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी निर्णय लेते समय बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखा जाएगा।

वहीं बच्चों और शिक्षकों के कोरोना वैक्सीन लगने के बाद परीक्षा कराने के सवाल शिक्षा मंत्री ने कहा कि वैक्सीन लगने के बाद परीक्षा होगी तो पांच महीने लग जाएंगे, इसलिए वैक्सीनेशन से पहले कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षा कराने पर विचार किया जाएगा।गौरतलब है कि स्कूल शिक्षा विभाग ने 12वीं बोर्ड परीक्षा की सभी तैयारियां कर ली थी और तारीखों का एलान भी कर दिया था लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते परीक्षा को स्थगति कर दिया गया था।

वहीं अब जब प्रदेश में कोरोना का संक्रमण काबू में है और बोर्ड ने परीक्षा करने के पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया है और न ही परीक्षा कराने के पैटर्न में  ऐसा कोई बदलाव प्रस्तावित है तो अब स्थिति सामान्य होने पर बोर्ड पुराने पैटर्न के मुताबिक ही परीक्षा कराएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CoronaVirus Live Updates : देश में 2 लाख से कम नए कोरोना केस, 3511 की मौत