Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खबर जरा हटके : मुर्गा चोरी के आरोप में 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Advertiesment
हमें फॉलो करें Madhya Pradesh
webdunia

विकास सिंह

, गुरुवार, 14 मई 2020 (21:18 IST)
भोपाल। अब तक आपने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की कई खबरें पढ़ी होगी लेकिन शायद ही आपने कभी किसी पुलिसकर्मी पर चोरी का इल्जाम लगते सुना होगा। चलिए मान लेते हैं कि आपने चोरी के इल्जाम में भी पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की खबर पढ़ी या देखी होगी। लेकिन क्या आपने कभी ऐसी खबर पढ़ी या देखी है कि एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन-तीन पुलिसकर्मियों को मुर्गा चोरी के आरोप में सस्पेंड कर दिया जाए। 
 
ये पढ़कर चौंक गए होंगे आप लेकिन ऐसा ही कुछ हुआ है राजधानी भोपाल में जहां एक सब इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिस कर्मियों को पोल्ट्री फार्म की गाड़ी से मुर्गा चोरी की शिकायत में सस्पेंड कर कर दिया गया है। पोल्ट्री फॉर्म संचालक ने इस पूरे मामले की शिकायत आला अफसरों से की थी जिसके बाद पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। 
 
भोपाल एसपी साउथ साईं कृष्णा ने बुधवार रात चेकिंग के दौरान पोल्ट्री फार्म की गाड़ी से मुर्गे चोरी करने के मामले की शिकायत में एमपी नगर थाने में तैनात एसआई वायएस मांझी, आरक्षक मिथलेश और हबीबगंज थाने में पदस्थ आरक्षक केतन सिंह को निलंबित कर दिया है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत ने 2 महीने में 120 देशों को पैरासिटामोल, हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की आपूर्ति की