भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के आला नेताओं ने आज नवगठित विधानसभा के प्रथम सत्र के शुरु होने के पहले राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय परिसर में वंदे मातरम् का गायन किया।
प्रदेश में इस वर्ष महीने की पहली तारीख को मंत्रालय में वंदे मातरम् गायन की परंपरा का पालन नहीं होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने इसका तीखा विरोध किया था। चौहान ने कहा था कि वे स्वयं पार्टी के नेताओं के साथ सात जनवरी को सत्र शुरु होने के पहले मंत्रालय में वंदे मातरम् गाएंगे और इसके बाद पार्टी विधानसभा तक का मार्च करेगी।
इसी क्रम में आज चौहान समेत पार्टी के सभी नवनिर्वाचित विधायक, प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह, संगठन महामंत्री सुहास भगत और अन्य नेता मंत्रालय परिसर पहुंचे। सामूहिक गायन के बाद चौहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने चूंकि वंदे मातरम् गायन को फिर से नए स्वरूप में शुरु करने का फैसला ले लिया है, इसलिए भाजपा ने विधानसभा तक के मार्च को स्थगित कर दिया है।
चौहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने भले ही वंदे मातरम् का स्वरूप बदलने की बात कही हो, लेकिन वंदे मातरम् का स्वरूप हमेशा 'भारत माता की जय' ही है। इसके पहले चौहान ने ट्विटर पर लोगों से अपील की थी कि सभी लोग जो जहां हों, वहीं वंदे मातरम् गाएं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे लाइव करें।