कमलनाथ सरकार का अंत दिखाई दे रहा, डंग के इस्तीफे पर भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की भविष्यवाणी

विकास सिंह
गुरुवार, 5 मार्च 2020 (22:14 IST)
भोपाल। कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे के बाद भाजपा सरकार पर हमलावर हो गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि आज कांग्रेस विधायक ही पीड़ित और प्रताड़ित है और उनको इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार अंर्तविरोध और अंतर्कलह से जूझ रही है और अब  कमलनाथ सरकार का अंत निकट दिखाई दे रहा है।
 
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे पर मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से सवाल किया है कि वे बताएं कि ऐसी नौबत क्यों आयी कि आपके एक विधायक को घुटन भरे वातावरण से बाहर आने के लिए इस्तीफा देना पडा।
वीडी शर्मा ने सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार लगातार भ्रष्टाचार और अराजकता में डूबी हुई है। सरकार सिर्फ रेत के अवैध खनन और शराब के व्यापार को बढ़ाने का काम कर रही है। ट्रांसफर उद्योग के माध्यम से एक ओर जहां भारी वसूली की जा रही है वहीं दूसरी ओर ईमानदार और स्वाभिमानी अधिकारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है।

यह एक ऐसी सरकार है जो अपने ही दल के विधायकों की भी उपेक्षा और अपमान करने में जुटी हुई है। अपने ही विधायकों पर सौदा करने का आरोप लगाकर उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंचाती है। जिन विधायकों पर आरोप लगाए गए थे वे स्वयं भी कह रहे हैं कि भाजपा से कोई ऑफर नहीं मिला। इसके बावजूद कांग्रेस के बड़े नेता विधायकों का अपमान करने से पीछे नहीं हटे। ऐसे हालातों में श्री डंग जैसे विधायकों का इस्तीफा देना स्वाभाविक कदम दिखाई देता है। क्योंकि उन्हें भी उस जनता को जवाब देना है जिससे जनकल्याण का वादा करके वे विधायक बने थे। 
जब उन्हीं की सरकार में सुनवाई नहीं होगी तो बाहर आकर जनता के साथ खड़े होकर संघर्ष के अलावा जनप्रतिनिधि के पास कोई रास्ता नहीं बचता। अच्छा होगा कमलनाथ जी अपनी कार्यशैली सुधारे। जनप्रतिनिधियों को सम्मान दें, भ्रष्टाचार का गोरखधंधा बंद करके जनता के कल्याण की योजनाओं पर ध्यान दें। लेकिन शायद ही वे ऐसा कर पायेंगे। बहरहाल आज इस इस्तीफे की घटना के बाद कांग्रेस के बडे नेताओं को आत्म चिंतन करने की आवश्यकता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

Covid-19 के मामले आने के बाद दिल्ली सरकार ने जारी की एडवाइजरी

अग्निवीर साथी को बचाने में शहीद हुए अयोध्या के लेफ्टिनेंट शशांक

Israel-Hamas War : इसराइल ने गाजा पर फिर किए हमले, कम से कम 60 लोगों की मौत

जयशंकर ने पाकिस्तान को लेकर जर्मनी में कही बड़ी बात, बोले- झुकने का तो सवाल ही नहीं

लंदन जा रहे ब्रिटिश एयरवेज विमान की इमर्जेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी के कारण बेंगलुरु लौटा

अगला लेख