Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

MP में इस साल नहीं होगी 10वीं बोर्ड की परीक्षा, 12वीं के एग्जाम हालात सामान्य होने तक स्थगित

हमें फॉलो करें MP में इस साल नहीं होगी 10वीं बोर्ड की परीक्षा, 12वीं के एग्जाम हालात सामान्य होने तक स्थगित
, शुक्रवार, 14 मई 2021 (21:06 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते इस साल 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से जारी आदेश के मुताबिक कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए इस साल 10वीं की परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी, वहीं 12वीं की परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं। 
 
माध्यमिक शिक्षा मंडल के ओर से जारी आदेश में 10वीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द करते हुए स्टूडेंट का मूल्यांकन बेंच मार्क नंबरों के आधार पर कर रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

बोर्ड की ओर से जारी आदेश के मुताबिक दसवीं बोर्ड के परीक्षार्थियों को अर्द्धवार्षिक परीक्षा/प्री बोर्ड परीक्षा, यूनिट टेस्ट एवं आंतरिक मूल्यांकन के नंबर के आधार पर तीनों प्रकार के मूल्यांकन अधिभार के आधार पर प्रत्येक परीक्षार्थी को 100 अंकों में से प्राप्तांकों के आधार पर नंबर दिए जाएंगे।
 
इसके साथ हाईस्कूल के विज्ञान एवं अन्य विषयों की प्रयोगिक परीक्षाएं भी आयोजित नहीं की जाएंगी उसकी जगह प्रैक्टिकल के नंबर में स्टूडेंट्स के एनुअल प्रर्दशन के आधार पर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर नंबर दिए जाएंगे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CoronaVirus Live Update :शिवराज ने कहा- मध्यप्रदेश में अभी नहीं मिलेगी कर्फ्यू में छूट