Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

SDM ने खुद रची अपने दफ्तर पर हमले की साजिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें SDM  ने खुद रची अपने दफ्तर पर हमले की साजिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार
webdunia

विकास सिंह

, शनिवार, 8 फ़रवरी 2020 (11:56 IST)
मध्यप्रदेश के छतरपुर में एसडीएम दफ्तर पर पिछले दिनों हुए हमले और गोलीकांड मामले में चौंकाने वाले खुलासा हुआ है। सरकारी दफ्तर में हमले और गोलीकांड का पूरा मास्टरमाइंड  कोई और नहीं खुद घटना के वक्त वहां मौजूद और शिकायतकर्ता एसडीएम अनिल सपकाले ही निकला। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसडीएम अनिल सपकाले को गिरफ्तार कर लिया।

छतरपुर एसपी तिलक सिंह ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा कि एसडीएम सपकाले ने भूमफिया को फायदा पहुंचाने के लिए पूरी साजिश रची। पुलिस ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए एसडीएम सपकाले और कृष्णा यूनिवर्सिटी के चेयरमैन पुष्पेंद्र सिंह गौतम को पूरे मामले का मुख्य साजिशकर्ता बताया है। 
 
पूरा मामला आपसी प्रतिंदद्धिता से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पुष्पेंद्र सिंह ने अपने प्रतिदंद्धी अभय भदौरिया को फंसाने के लिए एसडीएम सपकाले के साथ पूरी साजिश रची। एसडीएम अनिल सपकाले पर आरोप है कि उन्होंने जाननूझकर एंटी माफिया अभियान के तहत भदौरिया के निजी यूनिवर्सिटी का सीमांकन कर उन धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जेल भेज दिया, वहीं बाद में कोर्ट ने भदौरिया को जमानत दे दी।

जमानत पर रिहा हुए भदौरिया को फंसाने के लिए एसडीएम के दफ्तर पर पूरे हमले की साजिश रची है जिसके लिए आरोपियों के बीच पैसों को लेनदेन भी हुआ है। पुलिस ने पूरे मामले में एसडीएम अनिल सपकाले.कृष्णा विवि के चेयरमैन पुष्पेंद्र सिंह समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Delhi elections 2020 : अलका लांबा ने आप कार्यकर्ता को जड़ा थप्पड़, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल