कोरोना साइड इफेक्ट: सार्वजनिक रूप से नहीं मनेगी राखी और बकरीद,एडवाइजरी जारी

धर्मगुरुओं से चर्चा के बाद एडवाइजरी जारी

विकास सिंह
गुरुवार, 23 जुलाई 2020 (21:43 IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते रक्षाबंधन और ईद-उल-जुहा का त्यौहार सार्वजनिक रूप से नहीं मनाया जा सकेगा। चिकित्सा शिक्षा और गैस राहत मंत्री विश्वास सारंग के मुताबिक धर्मगुरुओं से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है। इस संबंध में सरकार ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है। सरकार के इस फैसले के बाद राखी और ईद का त्यौहार परिवार के साथ घर पर ही मनाया जा सकेगा। सार्वजनिक स्थलों पर इन्हें मनाने की अनुमति नहीं होगी। यदि कहीं यह त्यौहार मनाया जाता है, तो 5 लोगों से अधिक लोगों की उपस्थिति नहीं रहेगी। 
ALSO READ: बड़ी खबर:भोपाल में 10 दिन के लॉकडाउन के दौरान बंद रहेंगे प्राइवेट दफ्तर और दुकानें, पढ़ें पूरी गाइडलाइन
कांग्रेस विधायक ने किया था विरोध – वहीं भोपाल बकरीद के दौरान 10 दिन के लॉकडाउन के फैसले का कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने विरोध किया है। उन्होंने कहा कि त्योहारों के समय लॉकडाउन का फैसला पूरी तरह गलत है। कांग्रेस विधायक ने चुनौती देते हुए कहा कि कुर्बानी तो हार हाल में होगी। इसके साथ उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से सरकार के फैसले का विरोध करने की अपील की है। 
कांग्रेस विधायक के लॉकडाउन के फैसले का विरोध करने पर सूबे के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हर विषय पर राजनीति ठीक नहीं है। लोगों की जान पहली प्राथमिकता है, सरकार जो भी कर रही है, जनता के लिए कर रही है। सरकार अपना निर्णय त्यौहार और धर्म के आधार पर नहीं लेती है। नरोत्तम मिश्रा ने त्यौहार घर में मनाने की अपील करते हुए अपील की है इस बार बहनें राखी पोस्ट से भेजें। 
ALSO READ: Data Story: मध्यप्रदेश में महज 7 दिन में 5 हजार नए कोरोना मरीज,25 हजार केस में से 45 फीसदी सिर्फ जुलाई में
गौरतलब है कि कोरोना के हॉटस्पॉट बन चुके भोपाल में टोटल लॉकडाउन का फैसला किया गया है, जिससे  धर्मिक स्थल भी बंद रहेंगे। लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल पम्प, एलपीजी, मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। फैक्ट्री कार्यरत रहेंगी, परंतु फैक्ट्री मालिक के कोरोना सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद ही श्रमिक काम करेंगे। पशु-पक्षी आहार की दुकानें सक्षम अधिकारी की अनुमति के बाद खुली रहेंगी। वहीं होटल, रेस्टॉरेंट भी पूरी तरह बंद रहेंगे।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी, केन्द्र सरकार ने बढ़ाया डीए

नासिक कुंभ के नाम को लेकर अखाड़ों में मतभेद, जानिए कब शुरू होगा मेला

ATM से अतिरिक्त निकासी पर शुल्क बढ़ा, जानिए कब से लागू होंगे यह charges

यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पेशकश, NATO को दी चेतावनी

ईद पर मुंबई में विस्फोट और दंगों की चेतावनी, सुरक्षा बढ़ाई गई

सभी देखें

नवीनतम

जिंदगी पर भारी पड़ा रील का नशा, गिरने से 'यमराज' की मौत

कठुआ ऑपरेशन में कुल 9 की मौत, इनमें 5 आतंकवादी और 4 जवान

विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी, रूसी सशस्त्र बलों में सेवारत 18 में से 16 भारतीय लापता

चीख-पुकार, हिलती इमारतें, धुल का गुबार, हजारों के मरने की आशंका, भूकंप से तबाही की आंखों देखी

सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में 1.50 लाख अवमानना ​​मामले लंबित, सरकार ने संसद में दी जानकारी

अगला लेख