क्या कमलनाथ राजनीति से होने जा रहे हैं रिटायर?
अब करना चाहता हूं आराम : कमलनाथ
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ क्या राजनीति से रिटायर होने जा रहे है? 15 महीने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे कमलनाथ क्या अब आराम करना चाहते है? यह कुछ ऐसे सवाल है जो इस वक्त मध्यप्रदेश की सियासी गलियारों में चर्चा के केंद्र में है। कमलनाथ को लेकर इन सवालों के चर्चा में रहने का कारण भी खुद कमलनाथ का छिंदवाड़ा के सौंसर में दिया गया है एक बयान है।
छिंदवाड़ा के सौंसर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने भाषण में ऐसा कुछ कहा कि जो अब चर्चा का कारण बन गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा की अपनी पहचान है और मैं आराम करने को तैयार हूं। इसके आगे कमलनाथ ने कहा कि मुझे किसी पद की लालच नहीं है, मैंने बहुत कुछ प्राप्त कर लिया है,अब मेरा भविष्य आपको तय करना है।
वहीं अपने नेता के इस बयान के बाद पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कमलनाथ के रिटायर होने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि कमलनाथ जी ने ऐसा कुछ नहीं कहा है और 2023 में भी कांग्रेस उनके नेतृत्व में चुनाव लड़कर मध्यप्रदेश में सरकार बनाएगी।