आंदोलनकारियों ने सड़कों पर बहाया हजारों लीटर दूध

Webdunia
गुरुवार, 1 जून 2017 (15:02 IST)
इंदौर। अपनी उपज का उचित मूल्य नहीं मिलने पर नाराज किसानों ने पश्चिमी मध्यप्रदेश में गुरुवार को अपनी तरह के पहले आंदोलन की शुरुआत करते हुए अनाज, दूध और फल-सब्जियों की आपूर्ति रोक दी। इससे आम उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया के जरिए शुरू हुआ किसानों का आंदोलन 10 दिन तक चलेगा। प्रदर्शनकारी किसानों ने इंदौर और उज्जैन समेत पश्चिमी मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में दूध ले जा रहे वाहनों को रोका और दूध के कनस्तर सड़कों पर उलट दिए। उन्होंने अनाज, फल और सब्जियों की आपूर्ति कर रहे वाहनों को भी रोक लिया और इनमें लदा माल सड़क पर बिखेर दिया।
 किसानों के विरोध प्रदर्शन से इंदौर की देवी अहिल्याबाई फल-सब्जी मंडी और संयोगितागंज अनाज मंडी समेत पश्चिमी मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों में कारोबार पर बुरा असर पड़ा। किसानों ने मंडियों के भीतर कारोबारी प्रतिष्ठानों के सामने हंगामा भी किया। किसानों के आंदोलन की अगुवाई कर रहे संगठनों में शामिल मध्यप्रदेश किसान सेना के सचिव जगदीश रावलिया कहा कि हमने सोशल मीडिया पर इस आंदोलन का आह्वान किया था और इससे किसान अपने आप जुड़ते चले गए। प्रदेश की मंडियों में भाव इस तरह गिर गए हैं कि सोयाबीन, तुअर (अरहर) और प्याज उगाने वाले किसान अपनी खेती का लागत मूल्य भी नहीं निकाल पा रहे हैं। अगले पन्ने पर, देखें कैसे व्यर्थ बहाया दूध...
 
रावलिया ने दावा किया कि अब तक इस आंदोलन को इंदौर, उज्जैन, देवास, झाबुआ, नीमच और मंदसौर जिलों के किसानों का समर्थन मिल चुका है। किसान नेता ने कहा कि हम अपने आंदोलन के जरिए उस सरकार को संदेश देते हुए जमीनी हकीकत से रू-ब-रू कराना चाहते हैं, जो किसानों की आय दोगुनी करने के वादे करती है। 

रावलिया ने कहा कि प्रदेश की मंडियों में सोयाबीन और तुवर सरकार के तय न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से भी कम में बिक रही है, लेकिन बाजार की ताकतों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। नतीजतन किसानों के लिये खेती घाटे का सौदा साबित हो रही है।

इसका सबसे ज्यादा असर आम लोगों को पड़ा। सब्जियों और प्याज को भी सड़कों पर फेंका गया। उन्होंने मांग की कि सरकार को किसानों के हित में उचित कानून बनाकर इस बात का प्रावधान करना चाहिए कि कृषि जिंसों किसी भी हालत में एमएसपी से नीचे न बिकें। महाराष्ट्र और राजस्थान सहित अन्य राज्यों से भी ऐसे ही समाचार मिले हैं।   हालांकि किसान फसलों के उचित दामों के लिए यह आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन इस तरह से दूध, सब्जियों, अनाज को फेंककर विरोध करने का यह तरीका भी सही नहीं कहा जा सकता है।
Show comments

जरूर पढ़ें

जाति आरक्षण Train Compartment जैसा, जो लोग इसमें चढ़ गए.... सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की तीखी टिप्पणी

कौन हैं शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, विवादित बयानों के चलते रहते हैं चर्चा में

चीन का पाकिस्तान को खुला समर्थन, पाक-चीन की 'फौलादी दोस्ती' से भारत को चुनौती

वॉर मॉक ड्रिल में क्या है हवाई हमले वाले सायरन बजाने के पीछे की मंशा, सायरन सुनते ही क्या करें?

Free में होगा रोड एक्सीडेंट के घायलों का इलाज, मोदी सरकार की नई स्कीम

सभी देखें

नवीनतम

कांग्रेस ने की Operation sindoor की सराहना, कहा- पार्टी सशस्त्र बलों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी

ऑपरेशन सिंदूर से खुश हुए ओवैसी, जानिए क्या कहा?

ऑपरेशन सिंदूर से खुश हुए नेता, भारतीय सेना पर जताया गर्व

Live: ऑपरेशन सिंदूर से लिया पहलगाम का बदला, एयर इंडिया ने रद्द की उड़ानें

पाकिस्तान की बर्बादी के लिए 'सिंधु' रूपी हथियार ही काफी

अगला लेख