आंदोलनकारियों ने सड़कों पर बहाया हजारों लीटर दूध

Webdunia
गुरुवार, 1 जून 2017 (15:02 IST)
इंदौर। अपनी उपज का उचित मूल्य नहीं मिलने पर नाराज किसानों ने पश्चिमी मध्यप्रदेश में गुरुवार को अपनी तरह के पहले आंदोलन की शुरुआत करते हुए अनाज, दूध और फल-सब्जियों की आपूर्ति रोक दी। इससे आम उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया के जरिए शुरू हुआ किसानों का आंदोलन 10 दिन तक चलेगा। प्रदर्शनकारी किसानों ने इंदौर और उज्जैन समेत पश्चिमी मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में दूध ले जा रहे वाहनों को रोका और दूध के कनस्तर सड़कों पर उलट दिए। उन्होंने अनाज, फल और सब्जियों की आपूर्ति कर रहे वाहनों को भी रोक लिया और इनमें लदा माल सड़क पर बिखेर दिया।
 किसानों के विरोध प्रदर्शन से इंदौर की देवी अहिल्याबाई फल-सब्जी मंडी और संयोगितागंज अनाज मंडी समेत पश्चिमी मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों में कारोबार पर बुरा असर पड़ा। किसानों ने मंडियों के भीतर कारोबारी प्रतिष्ठानों के सामने हंगामा भी किया। किसानों के आंदोलन की अगुवाई कर रहे संगठनों में शामिल मध्यप्रदेश किसान सेना के सचिव जगदीश रावलिया कहा कि हमने सोशल मीडिया पर इस आंदोलन का आह्वान किया था और इससे किसान अपने आप जुड़ते चले गए। प्रदेश की मंडियों में भाव इस तरह गिर गए हैं कि सोयाबीन, तुअर (अरहर) और प्याज उगाने वाले किसान अपनी खेती का लागत मूल्य भी नहीं निकाल पा रहे हैं। अगले पन्ने पर, देखें कैसे व्यर्थ बहाया दूध...
 
रावलिया ने दावा किया कि अब तक इस आंदोलन को इंदौर, उज्जैन, देवास, झाबुआ, नीमच और मंदसौर जिलों के किसानों का समर्थन मिल चुका है। किसान नेता ने कहा कि हम अपने आंदोलन के जरिए उस सरकार को संदेश देते हुए जमीनी हकीकत से रू-ब-रू कराना चाहते हैं, जो किसानों की आय दोगुनी करने के वादे करती है। 

रावलिया ने कहा कि प्रदेश की मंडियों में सोयाबीन और तुवर सरकार के तय न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से भी कम में बिक रही है, लेकिन बाजार की ताकतों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। नतीजतन किसानों के लिये खेती घाटे का सौदा साबित हो रही है।

इसका सबसे ज्यादा असर आम लोगों को पड़ा। सब्जियों और प्याज को भी सड़कों पर फेंका गया। उन्होंने मांग की कि सरकार को किसानों के हित में उचित कानून बनाकर इस बात का प्रावधान करना चाहिए कि कृषि जिंसों किसी भी हालत में एमएसपी से नीचे न बिकें। महाराष्ट्र और राजस्थान सहित अन्य राज्यों से भी ऐसे ही समाचार मिले हैं।   हालांकि किसान फसलों के उचित दामों के लिए यह आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन इस तरह से दूध, सब्जियों, अनाज को फेंककर विरोध करने का यह तरीका भी सही नहीं कहा जा सकता है।
Show comments

जरूर पढ़ें

Phangnon Konyak : कौन हैं फान्गॉन कोन्याक, जिन्होंने राहुल गांधी पर लगाए हैं गंभीर आरोप

आरबीआई की रिपोर्ट में राज्यों की मुफ्त योजनाओं को लेकर चेतावनी

भाजपा सांसदों का हेल्थ अपडेट, सारंगी सिर में टांके आए, राजपूत का BP हाई

Tata, Maruti, Hyundai की उड़ी नींद, किआ ने पेश की नई SUV, बेहतरीन फीचर्स के साथ मचाएगी धमाल

क्या रूस ने ढूंढ लिया है कैंसर का क्योर! जानिए वैक्सीन के दावे को लेकर क्या कहना है डॉक्टर का

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली में होगी पेड़ों की गिनती, SC ने दिया आदेश, इस समिति की मंजूरी के बिना नहीं होगी कटाई

MP में प्राइवेट स्कूल अब मनमाने तरीके से नही बढ़ा पाएंगे स्कूल फीस, विनियमन संशोधन विधेयक 2024 पारित

Kisan Andolan : किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ी, अचानक हुए बेहोश

MP में मोहन यादव सरकार की ऐतिहासिक पहल, जनविश्वास विधेयक से पारदर्शिता एवं सुशासन की नई शुरूआत

Rahul Gandhi : धक्का-मुक्की कांड में राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली में FIR दर्ज, BJP की शिकायत पर एक्शन

अगला लेख