Raisen News : मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी मंगलवार को रायसेन जिले में स्वतंत्रता दिवस के एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान बेहोश हो गए। उन्हें को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि मंत्री हाई बीपी एवं हाई शूगर लेवल के कारण बेहोश हो गए।
मंत्री यहां स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंच पर खड़े होकर मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ने के बाद वह बेहोश हो गए।
सिविल सर्जन अनिल ओढ़ ने कहा कि चौधरी उच्च रक्तचाप और उच्च शर्करा स्तर के कारण बेहोश हुए। जिला अस्पताल में इलाज के बाद मंत्री खुद चलकर बाहर आए और कहा कि वह अच्छा महसूस कर रहे हैं।
चौधरी ने बाद में पत्रकारों से बात की और कहा कि वह सामान्य महसूस कर रहे हैं। (भाषा)