मेडिकल कॉलेज का नाम महात्मा गांधी के नाम करने पर सियासी बवाल, मंत्री ने दी विधायक को धमकी

विकास सिंह
मंगलवार, 19 नवंबर 2019 (10:44 IST)
मध्य प्रदेश में एक बार फिर महात्मा गांधी के नाम पर सियासत गर्म हो गई है। शिवपुरी में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के नामकरण को लेकर कमलनाथ सरकार के मंत्री और भाजपा विधायक आमने सामने गए है। जिला योजना समिति की बैठक के दौरान भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने शिवपुरी मेडिकल कॉलेज का नाम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर रखने की मांग की।

इस पर बैठक में मौजूद कैबिनेट और जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्मुम्न सिंह तोमर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पहले ही मेडिकल कॉलेज का नाम माधवराव सिंधिया के नाम पर रखने का प्रस्ताव पास हो चुका है, तो अब नाम में बदलाव की बात क्यों हो रही है। 
 
नामकरण को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि भाजपा विधायक और कैबिनेट मंत्री के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरु हो गई। बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री प्रद्मुम्न सिंह तोमर ने कहा कि शिवपुरी मेडिकल कॉलेज का नाम माधवराव सिंधिया के नाम पर ही होगा। 
 
मंत्री ने दी जान से मारने की धमकी – बैठक के बाद भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने आरोप लगाया कि कैबिनेट मंत्री ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसके खिलाफ भाजपा विधायक ने गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय गृह मंत्रालय से करने की बात कही है।

मीडिया से बात करते हुए वीरेंद्र सिंह रघुवंशी ने कहा वह अपनी सुरक्षा को लेकर गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखेंगे। भाजपा विधायक ने कहा कि जब पूरा देश 150 वीं जयंती मना रहा तब क्यों न मेडिकल कॉलेज का नाम क्यों न महात्मा गांधी के नाम पर रखा जाए। उन्होंने कहा कि शिवपुरी में माधवराव सिंधिया के नाम पर तो कई इमारत है इसलिए अब महात्मा गांधी के नाम पर मेडिकल कॉलेज का नाम होना चाहिए। 
 
कमलनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रद्मुम्न सिंह तोमर सिंधिया खेमे के मंत्री माने जाते है। पिछले दिनों मंत्री प्रद्मुम्न सिंह तोमर उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के सार्वजनिक तौर पर चरण वंदना की थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान, बंटेंगे तो कटेंगे नारे को समझ नहीं पाए अजित पवार

बिरसा मुंडा की जयंती के सहारे आदिवासी वोटर्स की गोलबंदी में जुटी भाजपा?

Petrol Diesel Prices: घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बदलीं, जानें ताजा भाव

श्रीलंका के राष्ट्रपति की npp को मिला संसदीय बहुमत, 225 में से 113 सीटें हासिल कीं

हेमंत सोरेन का दावा, पेपर लीक के पैसों का झारखंड चुनाव में इस्तेमाल कर रही है भाजपा

अगला लेख