मेडिकल कॉलेज का नाम महात्मा गांधी के नाम करने पर सियासी बवाल, मंत्री ने दी विधायक को धमकी

विकास सिंह
मंगलवार, 19 नवंबर 2019 (10:44 IST)
मध्य प्रदेश में एक बार फिर महात्मा गांधी के नाम पर सियासत गर्म हो गई है। शिवपुरी में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के नामकरण को लेकर कमलनाथ सरकार के मंत्री और भाजपा विधायक आमने सामने गए है। जिला योजना समिति की बैठक के दौरान भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने शिवपुरी मेडिकल कॉलेज का नाम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर रखने की मांग की।

इस पर बैठक में मौजूद कैबिनेट और जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्मुम्न सिंह तोमर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पहले ही मेडिकल कॉलेज का नाम माधवराव सिंधिया के नाम पर रखने का प्रस्ताव पास हो चुका है, तो अब नाम में बदलाव की बात क्यों हो रही है। 
 
नामकरण को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि भाजपा विधायक और कैबिनेट मंत्री के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरु हो गई। बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री प्रद्मुम्न सिंह तोमर ने कहा कि शिवपुरी मेडिकल कॉलेज का नाम माधवराव सिंधिया के नाम पर ही होगा। 
 
मंत्री ने दी जान से मारने की धमकी – बैठक के बाद भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने आरोप लगाया कि कैबिनेट मंत्री ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसके खिलाफ भाजपा विधायक ने गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय गृह मंत्रालय से करने की बात कही है।

मीडिया से बात करते हुए वीरेंद्र सिंह रघुवंशी ने कहा वह अपनी सुरक्षा को लेकर गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखेंगे। भाजपा विधायक ने कहा कि जब पूरा देश 150 वीं जयंती मना रहा तब क्यों न मेडिकल कॉलेज का नाम क्यों न महात्मा गांधी के नाम पर रखा जाए। उन्होंने कहा कि शिवपुरी में माधवराव सिंधिया के नाम पर तो कई इमारत है इसलिए अब महात्मा गांधी के नाम पर मेडिकल कॉलेज का नाम होना चाहिए। 
 
कमलनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रद्मुम्न सिंह तोमर सिंधिया खेमे के मंत्री माने जाते है। पिछले दिनों मंत्री प्रद्मुम्न सिंह तोमर उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के सार्वजनिक तौर पर चरण वंदना की थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Marathi row : बिहार आओ, पटक-पटककर मारेंगे, मराठी भाषा विवाद में BJP सांसद निशिकांत दुबे की राज ठाकरे को धमकी

Video : 15 फुट लंबे किंग कोबरा को 6 मिनट में महिला वन अधिकारी ने बचाया, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Chirag Paswan : बिहार में NDA की परेशानी को क्यों बढ़ा रहे हैं मोदी के 'हनुमान', कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश पर निशाना

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

सभी देखें

नवीनतम

नीतीश सरकार का चुनावी दांव, सीधी भर्ती में महिलाओं 35 फीसदी आरक्षण

UP से बंगाल तक भारी बारिश का अलर्ट, क्या है राजस्थान में मौसम का हाल?

वीजा पर चीन का बड़ा फैसला, 74 देशों के नागरिकों को मिलेगा फायदा

ट्रंप ने 14 देशों पर फोड़ा टैरिफ बम, 2 मित्र राष्‍ट्रों पर कितने टैक्स की मार?

बागेश्वर धाम के पास बड़ा हादसा, छत गिरने से 1 श्रद्धालु की मौत

अगला लेख