MP : पन्ना में जेके सीमेंट के कारखाने में स्लैब ढहने से अब तक 4 लोगों की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 30 जनवरी 2025 (23:54 IST)
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में जेके सीमेंट के कारखाने में गुरुवार सुबह एक स्लैब ढह जाने से चार मजदूरों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि भोपाल से 350 किलोमीटर दूर अमानगंज कस्बे के पास स्थित कारखाने की निर्माणाधीन इकाई में सुबह करीब 10 बजे यह हादसा हुआ। उप महानिरीक्षक (डीआईजी) ललित शाक्यवार ने बताया कि बिहार के पूर्णिया जिले के तीन और पन्ना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के एक मजदूर समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि 15 व्यक्ति घायल हो गए हैं।
 
उन्होंने बताया कि बचाव अभियान समाप्त हो गया है और इस दौरान एक ड्रोन का इस्तेमाल किया गया, जिससे यह पता लगाया गया कि कोई व्यक्ति अभी भी मलबे में दबा है या नहीं। शाक्यवार ने बताया कि इस घटना के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
 
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया, सातवीं मंजिल पर एक बीम (लकड़ी या धातु का लंबा मोटा टुकड़ा) की ‘‘शटरिंग’’ (कंक्रीट को सहारा देने वाले तख्तों की मचान) अचानक ढह गई, जिसके कारण यह हादासा हुआ। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान पूर्णिया के रहने वाले अंसार आलम (34), मसूद (32), मुसफिर (36) और सिमरिया के निवासी रोहित खरे (32) रूप में हुई है।
 
उन्होंने बताया कि कंपनी इस घटना में मारे गए मजदूरों के परिजनों को 18-18 लाख रुपए तथा घायलों को 1-1 लाख रुपए का मुआवजा देगी। उप महानिरीक्षक ने बताया कि घायलों को इलाज के दौरान भी नियमित वेतन मिलेगा। उन्होंने बताया, कि हमने कारखाने की इकाई के प्रमुख व्यक्ति के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की है।’’
 
उप महानिरीक्षक ने बताया कि कंपनी ने मजदूरों के शवों को उनके पैतृक स्थानों तक पहुंचाने का खर्च भी वहन करने पर सहमति जताई है। सूचना मिलते ही संभागीय आयुक्त वीरेंद्र सिंह रावत सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
 
पन्ना के पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा एस थोटा ने बताया कि राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) की एक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया।
 
राज्य की भाजपा इकाई के प्रमुख और खजुराहो से सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने पहले कहा था कि उनकी मांग है कि कारखाने का प्रबंधन पीड़ितों को नियमों के अनुसार मुआवजा दे और मृतकों के परिजनों को नौकरी प्रदान करे। शर्मा के निर्वाचन क्षेत्र में यह कारखाना स्थित है।
 
कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने पन्ना के जिलाधिकारी को लिखे पत्र में मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये और घायलों को 50-50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने घटना की न्यायिक जांच की भी मांग की है। भाषा

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मालेगांव विस्फोट मामला : 17 साल बाद सुनवाई पूरी, 323 गवाह, 34 बयान से पलटे, NIA की अदालत ने क्या सुनाया फैसला

BJP सांसद निशिकांत दुबे ने SC पर उठाए सवाल, धार्मिक युद्ध भड़का रहा सुप्रीम कोर्ट, बंद कर देना चाहिए संसद भवन

1 साल तक नियमित बनाए शारीरिक संबंध, मैसेज ने उड़ाए होश, ब्वॉयफ्रेंड निकला भाई

Mustafabad Building Collapse : कैसे ताश के पत्तों की तरह ढह गई 20 साल पुरानी 4 मंजिला इमारत, 11 की मौत, चौंकाने वाला कारण

क्या Maharashtra में BJP पर भारी पड़ेगा हिन्दी का दांव, क्या 19 साल बाद उद्धव और राज ठाकरे फिर होंगे एकसाथ

सभी देखें

नवीनतम

Chhattisgarh : नारायणपुर में 5 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर, इस साल कुल 97 ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और बीजापुर में 7 नक्सली गिरफ्तार

Pakistan : बलूचिस्तान में 5 आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों पर किया था हमला

Maharashtra : अलग-थलग पड़े लोगों को एक साथ आना चाहिए, राज और उद्धव के साथ आने की अटकलों पर BJP का बयान

Supreme Court को कमजोर करने में जुटी है BJP, जानिए किसने लगाया यह बड़ा आरोप

अगला लेख