Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona effect : मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग ने स्थगित की परीक्षाएं

हमें फॉलो करें Corona effect : मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग ने स्थगित की परीक्षाएं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 25 जुलाई 2020 (01:36 IST)
राज्य में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के लगातार बढ़ते कहर को देखते हुए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आगामी सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। गुरुवार को पीएससी ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर औपचारिक घोषणा कर दी। आयोग नया संशोधित कैलेंडर जल्द ही जारी करेगा।

खबरों के मुताबिक, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य में कोरोना की वजह से बने हालातों के मद्देनजर अपनी आगामी परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया है।

आयोग ने कहा, राज्य सेवा आयोग एवं आयोग द्वारा आयोजित अन्य परीक्षाओं में आरक्षण से संबंधित प्रकरण माननीय न्यायालय में विचाराधीन होने एवं कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण आयोग द्वारा जारी वर्ष 2020 की आगामी परीक्षाओं के कैलेंडर को स्थगित किया जाता है।

एमपीपीएससी द्वारा इस साल आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को स्थगित किए जाने से 2019 एवं 2020 की कई परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2019 के लिए अधिसूचना 14 नवंबर 2019 को जारी की गई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Rajasthan Crisis : कांग्रेस विधायकों का राजभवन में धरना खत्म, मुख्यमंत्री की कैबिनेट बैठक में मंथन