बड़ी खबर : कोरोना विस्फोट के बाद भोपाल में 10 दिन का टोटल लॉकडाउन

24 जुलाई रात 8 बजे राजधानी होगी लॉक

विकास सिंह
बुधवार, 22 जुलाई 2020 (19:45 IST)
भोपाल। राजधानी भोपाल में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के बाद अब सरकार ने जिले में 10 दिन के लॉकडाउन का फैसला किया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक राजधानी भोपाल में कोरोना की व्यापकता को देखते हुए 25 जुलाई से 10 दिन का लॉकडाउन रहेगा। लॉकडाउन का यह फैसला 24 जुलाई रात 8 बजे से लागू हो जाएगा।  

भोपाल में कोरोना विस्फोट-  राजधानी भोपाल में  बुधवार को कोरोना विस्फोट हो गया है। जिले में पहली बार 24 घंटे में रिकॉर्ड 200 से अधिक कोरोना के पॉजिटिव मरीज सामने आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। भोपाल में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन अब उन इलाकों को पूरी तरह सील करने की रणनीति पर काम कर रहा है जो कोरोना के हॉटस्पॉट बने है। मंगलवार को इलाको में किए गए संपूर्ण लॉकडाउन को और आगे बढ़ाते हुए बुधवार  को नए भोपाल के अवधपुरी इलाके के छह कॉलोनियों को 29 मार्च तक सील करने का फैसला किया गया था।
 
एसडीएम एमपी नगर की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अवधपुरी थाना क्षेत्र में एसआरजी कैंपस, युगांतर कॉलोनी, रीगल टाउन कॉलोनी, अवंतिका कॉलोनी, रीगल होम्स कॉलोनी और रीगल कस्तूरी कॉलोनी गुरूवार सुबह 8 बजे से 29 जुलाई तक टोटल लॉकडाउन रहेगी। प्रशासन के इस फैसले के बाद अब राजधानी भोपाल के 31 इलाके पूरी तरह लॉक कर दिए गए है।
इससे पहले नए भोपाल में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामले के बाद प्रशासन ने टीटी नगर में कमलानगर थाना क्षेत्र और होशंगाबाद रोड स्थित बाग सेवनिया थाने से लेकर बाग सेवनिया बाजार बस्ती राजा भोज आर्केड तिराहा से ओम नगर तिराहे तक के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले संपूर्ण क्षेत्र में पहले ही 24 जुलाई रात्रि 8:00 बजे तक टोटल लॉकडाउन लगा दिया है।
पुराने शहर में पहले हो चुका था टोटल लॉकडाउन - पुराने शहर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बाद एसडीएम सिटी ने पुराने शहर के कोतवाली, मंगलवारा और हनुमानगंज में न्यू इतवारा रोड,जुमेराती, काजीपुरा, कुम्हरपुरा, लखेरापूरा, खजांची गली, लोहा बाजार, नूर महल रोड, इब्राहिमपुरा, चौक जैन मंदिर, गुर्जरपुरा और सिलावटपुरा क्षेत्र में 21 जुलाई रात्रि 8:00 से 24 जुलाई रात्रि 8:00 बजे तक टोटल लॉक डाउन के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके बाद शनिवार और रविवार को पूरे भोपाल में टोटल लॉकडाउन रहेगा, यानि अब इन इलाकों में पांच दिन का टोटल लॉकडाउन रहेगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

कानपुर में आवारा सांड का आतंक, जिला जज के डिप्टी नाजिर की ली जान

आगरा की मस्जिद में मिला युवती का अर्द्धनग्न शव, बलात्कार की आशंका

Kuno Park से भटका चीता ग्वालियर पहुंचा, बकरी को बनाया शिकार, किसानों को किया अलर्ट

अगला लेख