राष्ट्रीय शिक्षा नीति में नए आयाम गढ़ रहा MCU, स्टूडेंट्स के स्किल डेवलपमेंट पर विशेष जोर: कुलपति प्रो. केजी सुरेश

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विवि के कुलपति प्रो. केजी सुरेश से खास बातचीत

विकास सिंह
सोमवार, 9 मई 2022 (13:20 IST)
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन की समीक्षा करने के साथ-साथ कई अहम सुझाव भी दिए। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विवि देश की वह पहली यूनिवर्सिटी है जिसनें नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सबसे पहले अपने यहां लागू किया। विश्वविद्यालय आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम गढ़ रहा है। एशिया के पहले पत्रकारिता यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. केजी सुरेश से ‘वेबदुनिया’ ने खास बातचीत कर इस बात को समझने की कोशिश की, कैसे यूनिवर्सिटी आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत देश में शिक्षा के क्षेत्र में नई इबारत लिख रही है।
 
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर पूरा फोकस- ‘वेबदुनिया’ से बातचीत में कुलपति प्रोफेसर केजी सुरेश कहते हैं कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विवि देश का वह पहला विश्वविद्यालय है जिसने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू कर सात नए कोर्स शुरु किए। इसके साथ यूनिवर्सिटी आज दूसरी यूनिवर्सिटी के साथ अनुबंध कर उन्हें जनरल इलेक्टिव के तहत नए कोर्स उपलब्ध करा रही है। वहीं यूनिवर्सिटी ने NCC के साथ अनुंबध का 24 क्रेडिट का कोर्स शुरु किया है, जिससे अब NCC स्टूडेंट्स केवल शौकिया तौर पर नहीं  एक कोर्स के तौर पर अध्ययन कर सकते है। 
स्टूडेंट्स के स्किल डेवलपमेंट पर विशेष जोर- बातचीत में कुलपति प्रो. केजी सुरेश कहते हैं कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को तेजी से अमलीजामा पहनाने के साथ यूनिवर्सिटी का पूरा जोर स्टूडेंट्स के स्किल डेवलपमेंट पर है। वह बताते है कि फिल्म उद्योग में बढ़ते अवसर को देखते हुए यूनिवर्सिटी ने फिल्म अध्ययन विभाग शुरू किया गया है। इसके साथ लगातार फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े प्रतिष्ठित लोग यूनिवर्सिटी के छात्रों का मार्गदर्शन कर उनको इंड्रस्टी की बारिकियों से अवगत करा रहे हैं। वह कहते हैं कि आज मीडिया के पारंपरिक क्षेत्रों में अवसर कम होते जा रहे हैं ऐसे में यूनिवर्सिटी में पूरा जोर स्टूडेंट्स के स्किल के डेवलपमेंट पर है।
 
स्टूडेंट्स प्लेसमेंट के क्षेत्र में नई इबारत-आज जब युवाओं के लिए रोजगार एक बड़ी चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है, ऐसे में माखनलाल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को तेजी से देश की प्रतिष्ठित मीडिया संस्थाओं में अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। युवाओं को मिलते मौके पर कुलपति प्रो. केजी सुरेश कहते हैं कि यूनिवर्सिटी का पूरा जोर युवाओं के स्किल डेवलपमेंट कर उनको मीडिया क्षेत्र की मांग के अनुरूप तैयार करना है। वह कहते हैं कि आज हम उद्योग के साथ तालमेल रखकर उनके आवश्यकता के अनुरूप स्टूडेंट को तैयार कर रहे हैं। आज यूनिवर्सिटी में छात्रों को मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोग ही पढ़ा रहे हैं जिससे स्टूडेंट मीडिया की बारीकियों और तकनीक से अवगत हो रहे हैं और उनका तेजी से प्लेसमेंट हो रहा है। वह बताते हैं कि आज यूनिवर्सिटी के स्टूडेंटस अच्छे पैकेज के साथ मीडिया संस्थाओं में नौकरी प्राप्त कर रहे हैं। 
बातचीत में प्रो. केजी सुरेश कहते हैं कि यूनिवर्सिटी के नए कैंपस में रेडियो कर्मवीर के नाम से सामुदायिक रेडियो स्टेशन शुरू करने जा रहे हैं, इसके लिए सरकार से मंजूरी मिल गई है। इसके साथ यूनिवर्सिटी पहली बार देश के 1100 विश्वविद्यालय की रैंकिग में 34वें स्थान पर आई है। पूरा विश्वास है कि भविष्य में यूनिवर्सिटी की गिनती देश के बेहतरीन विश्वविद्यालय के तौर पर होगी।
 
कुलपति प्रो. केजी सुरेश कहते हैं कि पुरानी बातों को पीछे छोड़ यूनिवर्सिटी अब सकारात्मक माहौल के साथ अकादमिक उन्नयन के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रही है। भोपाल के बिशनखेडी में 55 एकड़ में यूनिवर्सिटी का अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नया कैंपस बनकर पूरी तरह बनकर तैयार है। इसके साथ रीवा में बन रहे यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का जल्द ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कर कमलों से शुभारंभ होगा। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के दौरान POK पर कब्जा क्यों नहीं किया, प्रधानमंत्री मोदी से किसने किया यह सवाल

कर्नाटक में 18 भाजपा विधायकों का निलंबन हुआ रद्द, विधानसभा अध्यक्ष खादर ने दी यह नसीहत

हिंदू मजबूत होंगे तभी दुनिया में... RSS प्रमुख मोहन भागवत ने क्यों कहा ऐसा

भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, जापान को पछाड़ा, प्रति व्यक्ति आय में हुई बढ़ोतरी

पहलगाम हमले पर भाजपा सांसद जांगड़ा के बयान पर बवाल, क्या है कांग्रेस की मोदी से मांग

सभी देखें

नवीनतम

नीति आयोग की बैठक में नहीं शामिल हुए CM नीतीश, तेजस्वी यादव ने किया ऐसा कटाक्ष

इसराइल ने गाजा पर फिर किए हमले, बच्चों समेत 38 लोगों की मौत

UP : कंटेनर से टकराई बेकाबू कार, 4 लोगों की मौत

अमृतसर में अकाली दल के पार्षद की गोली मारकर हत्या, मिल रहे थे धमकीभरे कॉल, 3 हमलावर पहचाने गए

Operation Sindoor के दौरान POK पर कब्जा क्यों नहीं किया, प्रधानमंत्री मोदी से किसने किया यह सवाल

अगला लेख