rashifal-2026

नगरीय प्रशासन एवं मानव अधिकार के संबंध में आयोजित कार्यक्रम की बैठक

Webdunia
गुरुवार, 8 अगस्त 2024 (08:23 IST)
Human Rights Commission Madhya Pradesh: मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग, भोपाल के आगामी 30वें स्थापना दिवस 13 सितंबर, 2024 के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम 'नगरीय सुशासन - मानव अधिकार' के परिप्रेक्ष्य में विषय आधारित विभिन्न मुद्दों पर प्रारंभिक चर्चा एवं एवं कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में नगरीय विकास एवं आवास विभाग, अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान, भोपाल तथा नगर एवं ग्राम निवेश, भोपाल तथा नगर निगम भोपाल के वरिष्‍ठ अधिकारीगण की बैठक आयोग के सभाकक्ष में अध्यक्ष मनोहर ममतानी एवं सदस्‍य राजीव कुमार टंडन की उपस्थित में 7 अगस्त को संपन्न हुई।
 
बैठक में उक्त विभाग की योजनाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों जो कि सुशासन पर विपरीत प्रभाव डालते हैं, उनको कैसे दूर किया जाए, ताकि जनसामान्य की नित-प्रतिदिन की मूलभूत समस्याओं का निदान किया जा सके। अध्यक्ष ने विशेष रूप से आवारा कुत्‍तों/जानवरों, स्वच्छ पेयजल, स्‍मार्ट सिटी, अतिक्रमण विभिन्‍न विभागों के इंटीग्रेशन, शव वाहन, रेन बसेरा की स्थिति आदि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। सदस्य टंडन ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम में उनके विभागों के प्रयासों तथा उसके परिणामों को उजागर करें, ताकि जन-सामान्य में योजनाओं की जानकारी हो सकें।
 
बैठक डॉ. अमित गजभिये, संयुक्त संचालक, नगर एवं ग्राम निवेष विभाग, भोपाल, सुश्री टीना यादव, अतिरिक्त आयुक्त भोपाल नगर निगम, कैलाश वानखेड़े, अतिरिक्‍त आयुक्त, नगरीय आवास एवं विकास विभाग, भोपाल तथा राजेश गुप्‍ता, निदेशक, अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान, भोपाल, निमीश पांडे, ओएसडी, अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्‍थान, भोपाल, चिन्‍मय सक्‍सेना, कन्‍सलटेंट, अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान, भोपाल, सहित आयोग के प्रभारी सचिव एवं पुलिस महानिरीक्षक अशोक गोयल एवं आयोग के वरिष्‍ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
 
अंत में आयोग के प्रभारी सचिव गोयल द्वारा सभी उपस्थित अधिकारीगणों को अवगत कराया गया कि आयोग के आगामी 30वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में सतत समन्‍वय के लिए वह अपने विभाग से किसी वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी नामांकित कर आयोग को शीघ्र नाम/पदनाम सहित सूचित करें। इस संबंध में एक अन्‍य पुन: बैठक आयोग के सभाकक्ष में 20 अगस्‍त, 2024  को रखी गई है, जिसमें इस बैठक में हुई प्रारंभिक चर्चा अनुसार विस्तृत तैयारी एवं जानकारी सहित उपस्थिति चाही गई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ये भी किसी के बेटे, पिता और पति हैं.. राघव चड्ढा ने गिनाए डिलीवरी बॉय के दर्द

क्या इंडिगो भारत सरकार को ब्लैकमेल कर रहा है? जानिए पुतिन ने ऐसी स्थिति में क्या किया था?

डीपफेक पर लगेगी लगाम, लोकसभा में रेगुलेशन बिल पेश, जानिए क्‍या है खतरा और क्‍या होगा फायदा?

पश्चिम बंगाल के बेलडंगा में बाबरी मस्जिद को लेकर बवाल, सैकड़ों लोग ईंटें लेकर रवाना

वाह रे डोनाल्ड ट्रंप! खुद ही उठाकर पहन लिया फीफा शांति पुरस्कार

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: IndiGo की आज भी 300 से ज्यादा उड़ानें, लोग हुए परेशान, एयरपोर्ट्‍स पर लंबी कतारें

Karnataka में सिद्धरमैया या शिवकुमार, कांग्रेस आलाकमान का मंथन, किसके पक्ष में आया फैसला

CM पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर में विकास योजनाओं की समीक्षा की

CM योगी आदित्यनाथ की स्टार्टअप प्रोत्साहन नीतियों ने दिलाई बाराबंकी की मधुमक्खीवाला फर्म को वैश्विक पहचान

विकसित भारत के विजन में UP की भूमिका सबसे अहम, CM योगी ने रखा साल 2030 तक वन ट्रिलियन अर्थव्यवस्था का लक्ष्य

अगला लेख