नगरीय प्रशासन एवं मानव अधिकार के संबंध में आयोजित कार्यक्रम की बैठक

Webdunia
गुरुवार, 8 अगस्त 2024 (08:23 IST)
Human Rights Commission Madhya Pradesh: मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग, भोपाल के आगामी 30वें स्थापना दिवस 13 सितंबर, 2024 के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम 'नगरीय सुशासन - मानव अधिकार' के परिप्रेक्ष्य में विषय आधारित विभिन्न मुद्दों पर प्रारंभिक चर्चा एवं एवं कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में नगरीय विकास एवं आवास विभाग, अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान, भोपाल तथा नगर एवं ग्राम निवेश, भोपाल तथा नगर निगम भोपाल के वरिष्‍ठ अधिकारीगण की बैठक आयोग के सभाकक्ष में अध्यक्ष मनोहर ममतानी एवं सदस्‍य राजीव कुमार टंडन की उपस्थित में 7 अगस्त को संपन्न हुई।
 
बैठक में उक्त विभाग की योजनाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों जो कि सुशासन पर विपरीत प्रभाव डालते हैं, उनको कैसे दूर किया जाए, ताकि जनसामान्य की नित-प्रतिदिन की मूलभूत समस्याओं का निदान किया जा सके। अध्यक्ष ने विशेष रूप से आवारा कुत्‍तों/जानवरों, स्वच्छ पेयजल, स्‍मार्ट सिटी, अतिक्रमण विभिन्‍न विभागों के इंटीग्रेशन, शव वाहन, रेन बसेरा की स्थिति आदि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। सदस्य टंडन ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम में उनके विभागों के प्रयासों तथा उसके परिणामों को उजागर करें, ताकि जन-सामान्य में योजनाओं की जानकारी हो सकें।
 
बैठक डॉ. अमित गजभिये, संयुक्त संचालक, नगर एवं ग्राम निवेष विभाग, भोपाल, सुश्री टीना यादव, अतिरिक्त आयुक्त भोपाल नगर निगम, कैलाश वानखेड़े, अतिरिक्‍त आयुक्त, नगरीय आवास एवं विकास विभाग, भोपाल तथा राजेश गुप्‍ता, निदेशक, अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान, भोपाल, निमीश पांडे, ओएसडी, अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्‍थान, भोपाल, चिन्‍मय सक्‍सेना, कन्‍सलटेंट, अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान, भोपाल, सहित आयोग के प्रभारी सचिव एवं पुलिस महानिरीक्षक अशोक गोयल एवं आयोग के वरिष्‍ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
 
अंत में आयोग के प्रभारी सचिव गोयल द्वारा सभी उपस्थित अधिकारीगणों को अवगत कराया गया कि आयोग के आगामी 30वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में सतत समन्‍वय के लिए वह अपने विभाग से किसी वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी नामांकित कर आयोग को शीघ्र नाम/पदनाम सहित सूचित करें। इस संबंध में एक अन्‍य पुन: बैठक आयोग के सभाकक्ष में 20 अगस्‍त, 2024  को रखी गई है, जिसमें इस बैठक में हुई प्रारंभिक चर्चा अनुसार विस्तृत तैयारी एवं जानकारी सहित उपस्थिति चाही गई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Marathi row : बिहार आओ, पटक-पटककर मारेंगे, मराठी भाषा विवाद में BJP सांसद निशिकांत दुबे की राज ठाकरे को धमकी

Video : 15 फुट लंबे किंग कोबरा को 6 मिनट में महिला वन अधिकारी ने बचाया, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Chirag Paswan : बिहार में NDA की परेशानी को क्यों बढ़ा रहे हैं मोदी के 'हनुमान', कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश पर निशाना

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में गुस्साए कावड़ियों ने की तोड़फोड़

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

टाटा मोटर्स ने लॉन्‍च किया भारत का सबसे सस्ता 4-व्‍हील मिनी ट्रक Tata Ace Pro, फीचर्स कर देंगे हैरान

आतिशी का दिल्ली में पुराने वाहन हटाने के मामले में भाजपा को समर्थन का आश्वासन

Marathi Hindi Controversy: फडणवीस का स्पष्टीकरण, रैली के लिए अनुमति दी गई लेकिन मनसे ने विशेष मार्ग पर दिया जोर

अगला लेख