नगरीय प्रशासन एवं मानव अधिकार के संबंध में आयोजित कार्यक्रम की बैठक

Webdunia
गुरुवार, 8 अगस्त 2024 (08:23 IST)
Human Rights Commission Madhya Pradesh: मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग, भोपाल के आगामी 30वें स्थापना दिवस 13 सितंबर, 2024 के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम 'नगरीय सुशासन - मानव अधिकार' के परिप्रेक्ष्य में विषय आधारित विभिन्न मुद्दों पर प्रारंभिक चर्चा एवं एवं कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में नगरीय विकास एवं आवास विभाग, अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान, भोपाल तथा नगर एवं ग्राम निवेश, भोपाल तथा नगर निगम भोपाल के वरिष्‍ठ अधिकारीगण की बैठक आयोग के सभाकक्ष में अध्यक्ष मनोहर ममतानी एवं सदस्‍य राजीव कुमार टंडन की उपस्थित में 7 अगस्त को संपन्न हुई।
 
बैठक में उक्त विभाग की योजनाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों जो कि सुशासन पर विपरीत प्रभाव डालते हैं, उनको कैसे दूर किया जाए, ताकि जनसामान्य की नित-प्रतिदिन की मूलभूत समस्याओं का निदान किया जा सके। अध्यक्ष ने विशेष रूप से आवारा कुत्‍तों/जानवरों, स्वच्छ पेयजल, स्‍मार्ट सिटी, अतिक्रमण विभिन्‍न विभागों के इंटीग्रेशन, शव वाहन, रेन बसेरा की स्थिति आदि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। सदस्य टंडन ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम में उनके विभागों के प्रयासों तथा उसके परिणामों को उजागर करें, ताकि जन-सामान्य में योजनाओं की जानकारी हो सकें।
 
बैठक डॉ. अमित गजभिये, संयुक्त संचालक, नगर एवं ग्राम निवेष विभाग, भोपाल, सुश्री टीना यादव, अतिरिक्त आयुक्त भोपाल नगर निगम, कैलाश वानखेड़े, अतिरिक्‍त आयुक्त, नगरीय आवास एवं विकास विभाग, भोपाल तथा राजेश गुप्‍ता, निदेशक, अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान, भोपाल, निमीश पांडे, ओएसडी, अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्‍थान, भोपाल, चिन्‍मय सक्‍सेना, कन्‍सलटेंट, अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान, भोपाल, सहित आयोग के प्रभारी सचिव एवं पुलिस महानिरीक्षक अशोक गोयल एवं आयोग के वरिष्‍ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
 
अंत में आयोग के प्रभारी सचिव गोयल द्वारा सभी उपस्थित अधिकारीगणों को अवगत कराया गया कि आयोग के आगामी 30वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में सतत समन्‍वय के लिए वह अपने विभाग से किसी वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी नामांकित कर आयोग को शीघ्र नाम/पदनाम सहित सूचित करें। इस संबंध में एक अन्‍य पुन: बैठक आयोग के सभाकक्ष में 20 अगस्‍त, 2024  को रखी गई है, जिसमें इस बैठक में हुई प्रारंभिक चर्चा अनुसार विस्तृत तैयारी एवं जानकारी सहित उपस्थिति चाही गई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नरसिंहपुर में 26 मई को करेंगे कृषि उद्योग समागम का शुभारंभ

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं, जानें ताजा कीमतें

बांग्लादेश ने भारत को फिर दिया धोखा, रद्द किया 180 करोड़ का रक्षा सौदा

अवैध बांग्लादेशियों पर भारत सख्त, विदेश मंत्रालय की यूनुस सरकार को दोटूक

Weather Update: दक्षिण पश्चिम मानसून ने दी दरवाजे पर दस्तक, 25 मई तक केरल तट से टकराएगा, IMD का अलर्ट

अगला लेख