Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सितंबर से भोपाल और इंदौर में मेट्रो का ट्रायल रन, बोले CM शिवराज, भोपाल मेट्रो को सीहोर और मंडीदीप तक बढ़ाया जाएगा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Madhya Pradesh Assembly Election 2023
webdunia

विकास सिंह

, शनिवार, 26 अगस्त 2023 (15:20 IST)
भोपाल। भोपाल और इंदौर के लोगों को जल्द ही मेट्रो ट्रेन का सफर का आनंद ले सकेंगे। भोपाल में सितंबर माह से मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन शुरु हो जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट पार्क में मेट्रो ट्रेन के मॉडल कोच का अनावरण किया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि मेट्रो ट्रेन केवल भोपाल शहर तक ही सीमित नहीं रहेगी। इसे भोपाल से मंडीदीप और फिर बैरागढ़ होते हुए सीहोर तक ले जाया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन इन्दौर और भोपाल में सितम्बर माह में आरंभ हो जाएगा और अप्रैल-मई तक ट्रेन चलने लगेगी। अब भोपाल और इन्दौर मेट्रो रेल सिटी होंगे। मेट्रो ट्रेन से जनता को बहुत सुविधाएँ मिलेंगी। आवागमन का समय बचेगा और सफर भी आरामदायक होगा।

मुख्यमंत्री ने मेट्रो ट्रेन के कोच का लोकार्पण करते हुए कहा कि आज एक सपना और संकल्प पूरा हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सितम्बर में सुभाष नगर से रानी कमलापति स्टेशन तक ट्रेन का ट्रायल्स शुरु कर दिए जांएंगे। वहीं भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट की सम्पूर्ण परियोजना को दिसंबर 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि मध्यप्रदेश नगरीय विकास के क्षेत्र में नई ऊचाईयाँ प्राप्त कर रहा है। इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड्स कॉन्टेस्ट-2022 में उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर प्रदेश की पाँच स्मार्ट सिटी को विभिन्न श्रेणी में 13 अवार्ड मिले हैं। प्रदेश को बेस्ट स्टेट का अवार्ड मिला है और इन्दौर नेशनल स्मार्ट सिटी अवार्ड में प्रथम स्थान पर है।

भोपाल मेट्रो रेल परियोजना की जानकारी- भोपाल मेट्रो को विश्व की अग्रणी तकनीक (ग्रेड ऑफ ऑटोमेशन-4) से संचालित करने के लिये डिजाइन किया गया है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स का भी उपयोग किया गया है। इस तकनीक से मेट्रो की सेफ्टी सुनिश्चित करने तथा ऊर्जा संरक्षण में काफी फायदा होगा। प्रत्येक कोच में कुल 8 दरवाजे होंगे। मेट्रो ट्रेन में सीसीटीवी कैमरा प्रणाली, डिस्प्ले यूनिट, एयर कंडीशनिंग(AC) सिस्टम, अत्याधुनिक प्रणाली की लाइटिंग व्यवस्था, आपातकालीन स्थिति में यात्रियों की चालक से बात हो सके, इसके लिए पेसेंजर इमरजेंसी कम्युनिकेशन यूनिट की व्यवस्था होगी। यात्रियों की आग से सुरक्षा के लिये सबसे सुरक्षित स्तर यानी HL-3 लेवल से ट्रेन का डिजाइन तैयार किया गया है। ट्रेन में फायर अलार्म, स्मोक अलार्म सिस्टम एवं फायर एक्सटिंग्विशर की व्यवस्था भी होगी।

- भोपाल मेट्रो परियोजना के अंतर्गत भोपाल शहर में दो लाइन,ओरेंज लाइन तथा ब्लू लाइन का निर्माण किया जा रहा है।
-एम्स से करोंद चौराहे तक निर्माणाधीन ऑरेंज लाइन की कुल लम्बाई 16.74 किमी है। इसमें अंडरग्राउंड भाग 3.39 किलो मीटर का है।
-ऑरेंज लाइन में दो अंडरग्राउंड स्टेशन भोपाल स्टेशन और नादरा बस स्टैंड और 14 एलीवेटेड स्टेशन हैं। जिनमें स्टेशन एम्स, अल्कापुरी, डीआरएम आफिस, रानी कमलापति, एम पी नगर, बोर्ड आफिस, केंद्रीय विद्यालय, सुभाष नगर, पुल बोगदा, ऐशबाग, सिन्धी कॉलोनी, डीआइजी बंगलों, कृषि उपज मंडी एव् करोंद चौराहा है।
-रत्नागिरि तिराहे से भदभदा चौराहे तक मेट्रो रेल की ब्लू लाइन की कुल लम्बाई 14.16 किमी है। इसमें 14 एलीवेटेड स्टेशन बनेंगे जो रत्नागिरि तिराहा, पिपलानी, इंद्रपुरी,जेके रोड,गोविंद्पुरा औद्योगिक,गोविंद्पुरा,प्रभात पेट्रोल पम्प,पुल बोगदा,परेड ग्राउंड,मिंटो हाल,रोशनपुरा चौराहा,जवाहर चौरहा,डिपो चौराहा और भदभदा चौराहा!   

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चांद के बाद सूरज की बारी, इसरो ने की Aditya L1 mission की तैयारी, क्या है इस सूर्य मिशन में खास?