MP में बच्ची से हैवानियत, दुष्कर्म के बाद टांगें चीरने की कोशिश, प्राइवेट पार्ट में आए 28 टांके

5 वर्षीय इस मासूम के साथ पड़ोस के रहने वाले किशोर ने हैवानियत की हदें पार करते हुए क्रूरता से बलात्कार किया था। नाबालिग युवक की उम्र 16 से 17 वर्ष के बीच है।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025 (17:03 IST)
Minor Girl Brutally Raped in MP : मध्यप्रदेश के शिवपुरी में मासूम से दरिदंगी का ऐसा मामला आया है, जिसे सुनकर रूह कांप उठेगी। किशोर ने इस नाबालिग के साथ हैवानियत की हदें भी पार कर दीं। इस हैवानियत की दास्तां सुन आपके पैरों तले से जमीन खिसक उठेगी। दरिंदे ने मासूम के प्राइवेट पार्ट्स पर 28 टांके लगाए हैं। डॉक्टर ने शरीर में अलग स्थान पर मलद्वार बनाया गया है। आरोपी ने बच्ची के साथ हैवानियत के बाद उसकी जांघों पर पैर रखकर उसे चीरने की कोशिश भी की थी। आरोपी को गिरफ्‍तार कर लिया गया है। 
 
5 वर्षीय इस मासूम के साथ पड़ोस के रहने वाले किशोर ने हैवानियत की हदें पार करते हुए क्रूरता से बलात्कार किया था। नाबालिग युवक की उम्र 16 से 17 वर्ष के बीच है। उसे पुलिस की अभिरक्षा में ले लिया है।
 
शराब के नशे में पार की हैवानियत : मामला दिनारा थाना क्षेत्र का है। यहां 22 फरवरी को शराब के नशे में आरोपी ने अबोध बच्ची के साथ दरिंदगी की। ग्वालियर में कमला राजा अस्पताल में इलाज के लिए मासूम को भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों ने कड़ी मशक्कत के बाद मासूम को जिंदा तो बचा लिया है लेकिन हालत अभी भी ठीक नहीं है। 
 
आरोपी ने पहले बच्ची को बहला-फुसलाकर एक खंडहर में बुलाया जहां उसके साथ बलात्कार किया और हैवानियत की हदें पार कर मरा हुआ समझकर छोड़कर चला गया। इतना ही नहीं हैवान ने बच्ची के सर को कई बार जमीन पर पटका भी था जब पीड़ित बेहोश हो गई तो आरोपी उसे मरा समझ कर वहीं छोड़कर चला गया।
ALSO READ: मुक्केबाज पत्नी कबड्डी खिलाड़ी पति से पिट गई, दहेज उत्पीड़न का लगाया केस
चीखने लगी मासूम : आरोपी के जाने के थोड़ी देर बाद जब बच्ची को होश आया तो वह दर्द के मारे जोर-जोर से रोने लगी। आसपास के लोग बच्ची के रोने की आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे तो अवाक रह गए। आरोपी ने बच्चे को दांतों और नाखून से बुरी तरह नोंच कर रख दिया था। बच्ची की हालत ऐसी हो गई थी कि उसके प्राइवेट पार्ट और मल द्वार के बीच का अंतर भी नहीं बचा था। मासूम अपने साथ हुई दरिंदगी इतनी भयभीत है कि वो होश में आती है लेकिन जैसे ही उसे अपने साथ हुई दरिंदगी याद आती है वो फिर से चीखकर बेहोश हो जा रही है।
ALSO READ: मुक्केबाज पत्नी कबड्डी खिलाड़ी पति से पिट गई, दहेज उत्पीड़न का लगाया केस
आरोपी के लिए फांसी की मांग : हालांकि पुलिस ने आरोपी किशोर को अभिरक्षा में ले लिया है, लेकिन अब पीड़िता के परिजन आरोपी के मकान तोड़ने और उसे फांसी देने की मांग कर रहे हैं। इस मामले में स्थानीय सांसद ओर केंद्र सरकार के मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी घटना की निंदा की है। यही वजह है कि X मैसेंजर पर मैसेज करके कठोर कार्रवाई का पीड़ित परिवार को आश्वसान दिया है।

सम्बंधित जानकारी

Mahakumbh 2025 में महारिकॉर्ड 64 करोड़ लोगों ने लगाई संगम में डुबकी, क्या शिवरात्रि पर टूटेगा मौनी अमावस्या का रिकॉर्ड?

CBSE New Rule : साल में 2 बार होगी 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा, Exam Date भी जारी

कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को क्यों नहीं दिया मृत्युदंड, कोर्ट ने बताया बड़ा कारण

थूक जिहाद मामले का आरोपी इमरान गिरफ्तार, तंदूरी रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल

लक्षण दिखने के 48 घंटे बाद मौत, चीन के बाद अफ्रीका से निकले रहस्यमयी वायरस का आतंक, चमगादड़ खाने के बाद बच्चों में फैला

बिहार नीतीश कुमार और भाजपा कैसे बने एक दूसरे की जरूरी मजबूरी?

अभिषेक बनर्जी ने ममता के साथ मतभेद की अटकलों को किया खारिज

क्या है Universal Pension स्कीम, किसको होगा फायदा और क्या है EPFO से इसका संबंध

UP : केंद्रीय मंत्री के खिलाफ की अपमानजनक पोस्ट, 2 आरोपी गिरफ्तार

Weather Update : हिमाचल के कई हिस्सों में भारी हिमपात और बारिश का अलर्ट

अगला लेख