कांग्रेस पर बरसे मोहन यादव, यूनियन कार्बाइड आपदा और अपशिष्ट निपटान में देरी के लिए बताया जिम्मेदार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 5 जनवरी 2025 (07:59 IST)
union carbide waste material news : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 1984 के यूनियन कार्बाइड गैस आपदा के लिए कांग्रेस सरकार को दोषी ठहराया। उन्होंने कांग्रेस पर जहरीले रासायनिक अपशिष्ट के निपटान के लिए कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी लगाया। ALSO READ: पीथमपुर में कचरे के 12 में से 11 कंटेनर दिखे तो प्रदर्शनकारियों ने फेंके पुलिस पर पत्थर, महिलाएं लाईं मिर्च पाउडर
 
विपक्षी दल ने पलटवार करते हुए कहा कि राज्य में दो दशकों तक सत्ता में रही भारतीय जनता पार्टी की पिछली सरकारों ने कभी भी उस बंद पड़ी फैक्टरी की सफाई नहीं की, जहां रासायनिक अपशिष्ट पड़ा था। यह आरोप-प्रत्यारोप पीथमपुर में विरोध प्रदर्शन के दौरान हुआ, जहां इस सप्ताह की शुरुआत में 337 टन यूनियन कार्बाइड अपशिष्ट को जलाने के लिए ले जाया गया है।
 
मुख्यमंत्री यादव ने विदिशा जिले के लटेरी में एक समारोह में कहा कि याद कीजिए कि किसके समय में भोपाल गैस त्रासदी हुई थी। यह मौत की फैक्टरी थी। लाखों लोग मारे गए, लेकिन उन्हें (कांग्रेस को) शर्म नहीं आई। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने खतरे के बावजूद फैक्टरी को चलने दिया। ALSO READ: घातक नहीं है तो भोपाल से पीथमपुर क्‍यों भेजा यूनियन कार्बाइड का वेस्‍ट, सुमित्रा महाजन ने क्‍या कहा, कौन देगा जवाब?
 
यादव ने कहा कि त्रासदी के बाद 20 साल तक कांग्रेस की सरकार सत्ता में रही, लोग मारे गए, न तो उन्होंने पीड़ितों की चिंता की और न ही खतरनाक कचरे के निपटान की चिंता की, क्योंकि उनके पास आत्मा नहीं है, ये निर्दयी लोग हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार (कचरा निपटान के संबंध में) उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए देश के लोगों को सुरक्षित रखेगी।
 
कांग्रेस नेता और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री को याद दिलाया कि पिछले दो दशकों में ज्यादातर समय भाजपा सत्ता में रही है। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह भी भाजपा सरकार के मुखिया थे, तो यूनियन कार्बाइड कचरे पर कोई चर्चा क्यों नहीं हुई? मौन बाबू (मोहन यादव) को लगता है कि उनकी सरकार भाजपा की (एकमात्र) सरकार है। वे शिवराज सिंह चौहान के चार कार्यकाल को भाजपा सरकार नहीं मानते।
 
गौरतलब है कि 2 और 3 दिसंबर 1984 की रात को भोपाल में यूनियन कार्बाइड कीटनाशक फैक्टरी से मिथाइल आइसोसाइनेट (MIC) गैस लीक हुई थी, जिसमें कम से कम 5,479 लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे और लंबे समय तक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं रहीं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है कल्पवास? कुंभ में लगेगा कल्पवास वालों का मेला

असदुद्दीन ओवैसी ने PM मोदी पर कसा तंज, बोले- खुदाई भी करा रहे हैं और चादर भी भेज रहे...

PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- कुछ लोग जाति के नाम पर जहर फैला रहे

किसे मिला था पहला भारत रत्न, जानिए इस सम्मान से जुड़े नियम

दिग्गजों के टकराव के कारण अटकी मध्यप्रदेश में भाजपा जिला अध्यक्षों की सूची?

सभी देखें

नवीनतम

चीन में फैले नए वायरस पर भारत सरकार कितनी तैयार, आया बयान, केरल और तेलंगाना में क्यों है डर

Delhi Elections : अरविंद केजरीवाल बोले- भाजपा-कांग्रेस को गठबंधन की औपचारिक घोषणा करनी चाहिए

यूपी : BJP MLA को अधिकारियों से जान का खतरा, रोज 50 हजार गाएं काटे जाने का दावा

महाकुंभ में आपात स्थिति से निपटने के लिए कितनी तैयार है एनडीआरएफ टीम, मेगा मॉक अभ्यास के द्वारा प्रदर्शन

Prashant Kishor का आमरण अनशन, तेजस्वी यादव का वैनिटी पर तंज, कहा- इसमें तो एक्टर-एक्ट्रैस बैठते हैं

अगला लेख