मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर बोले CM यादव, पीएम के किए गए कार्य न भूतो, न भविष्यति जैसे

मुख्यमंत्री यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी और दावा किया कि 2029 के लोकसभा चुनाव में भी जीत दर्ज करके वे फिर से देश का प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने बातचीत में कहा कि वर्तमान दौर भारत का स्वर्णिम काल है

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 9 जून 2025 (18:37 IST)
11 years of Modi government: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाले वर्तमान दौर को भारत का 'स्वर्णिम' काल करार दिया और कहा कि उन्होंने जो कार्य किए हैं, उसे न तो पहले किसी ने किया है और न ही भविष्य में कोई कर सकेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने 9 जून, 2024 को तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली थी। मोदी सरकार सोमवार को अपने तीसरे कार्यकाल की पहली और कुल मिलाकर 11वीं वर्षगांठ मना रही है।
 
मोदी फिर से देश का प्रधानमंत्री बनेंगे : इस अवसर पर मुख्यमंत्री यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी और दावा किया कि 2029 के लोकसभा चुनाव में भी जीत दर्ज करके वे फिर से देश का प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने बातचीत में कहा कि वर्तमान दौर भारत का स्वर्णिम काल है। प्रधानमंत्री मोदी ने जो कार्य किए हैं वे 'न भूतो, न भविष्यति' (ऐसा पहले कभी नहीं हुआ और भविष्य में भी नहीं होगा) है।ALSO READ: मोदी सरकार के 11 साल में कितने कमाल, जेपी नड्डा ने गिनाईं उपलब्धियां
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें विश्वास है कि 2029 में भी देश को नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व प्राप्त होगा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश के मानस को साथ जोड़ते हुए वैश्विक पटल पर भारत की विशेष पहचान बनाई है। वैश्विक शक्तियों के बीच संतुलन स्थापित करते हुए प्रधानमंत्री ने रूस से सस्ता कच्चा तेल लेने के साथ ही इजराइल व अमेरिका से प्राप्त उन्नत सुरक्षा तकनीक से देश को लैस किया। उन्होंने कहा कि यह उन्हीं के साहस और सामर्थ्य से संभव हुआ।
 
'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए भी प्रधानमंत्री की सराहना की : यादव ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों और उनके ठिकानों के खिलाफ चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए भी प्रधानमंत्री की सराहना की और कहा कि इस अभियान के माध्यम से उन्होंने 'चमत्कार' कर दिखाया। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई थी। इसके बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

28000mAh बैटरी, 200MP कैमरा, 30GB रैम वाला 5G धांसू स्मार्टफोन लॉन्च

डंपर के नीचे लेटकर युवक ने दी जान, CCTV में कैद हुई मौत

LIVE: ऑपरेशन सिंदूर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पाकिस्तान के सीने पर करारा प्रहार

व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर कहीं ये गलती आपको जेल न पहुंचा दे!

प्रधानमंत्री मोदी में दम है तो बोल दें डोनाल्ड ट्रंप झूठा है, जानिए और क्या कहा राहुल गांधी ने

अगला लेख