भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने कक्षा 12वीं के रिजल्ट की तारीख की घोषणा कर दी है। बोर्ड के अनुसार 27 जुलाई को दोपहर 3 बजे रिजल्ट जारी किया जाएगा।
विद्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in के अलावा MPBSE मोबाइल ऐप पर देख सकते हैं। एमपी बोर्ड में 30 साल में पहली बार ऐसा हो रहा है कि कक्षा 12वीं के नतीजे 10वीं के बाद घोषित होंगे।
2020 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 19 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। कोरोनाकाल के कारण 10वीं के स्टूडेंट्स की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं, वहीं 12वीं की परीक्षाएं 9 से 16 जून के बीच आयोजित कराई गई थीं।