Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 12 April 2025
webdunia

MP board 12th results : नीमच के मुफद्दल आरवीवाला ने कॉमर्स में किया टॉप

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mufaddal Aarviwala
, मंगलवार, 28 जुलाई 2020 (13:03 IST)
नीमच। मध्‍यप्रदेश बोर्ड परीक्षा कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम सोमवार दोपहर 3 बजे घोषित हुए। इस परीक्षा में नीमच के छात्र मुफद्दल आरवीवाला ने प्रदेश में टॉप किया है, साथ ही उत्‍कृ‍ष्‍ट विद्यालय की छात्रा निकिता पिता जयप्रकाश पाटीदार ने कला संकाय में टॉप-10 में तीसरा स्‍थान प्राप्‍त किया है।
जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शासकीय उत्‍कृष्‍ट उमावि कक्षा 12वीं की छात्रा निकिता पिता जयप्रकाश पाटीदार ने संकाय कला में 500 में से 476 अंक प्राप्‍त किए हैं। निकिता ने प्रदेशभर में तीसरा स्‍थान प्राप्‍त किया है।
 
निकिता जयप्रकाश पाटीदार की बेटी हैं, जो मनासा की आंतरीमाता पंचायत में पंचायत सचिव हैं। इसी क्रम में शहर के अल्‍फा इंग्लिश उमावि स्‍कूल के कक्षा 12वीं के छात्र मुफद्दल सैफुद्दीन आरवीवाला ने संकाय वाणिज्‍य में 500 में से 487 अंक प्राप्‍त किए हैं। इनका नाम प्रदेश में जारी हुई टॉप सूची में शामिल हुआ है। मुफद्दल के पिता व्यापारी हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Fact Check: क्या RBI ने लॉन्च किए 60, 75, 100, 125 और 1000 रुपए के नए सिक्के, जानिए पूरा सच...