Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Fact Check: क्या RBI ने लॉन्च किए 60, 75, 100, 125 और 1000 रुपए के नए सिक्के, जानिए पूरा सच...

हमें फॉलो करें Fact Check: क्या RBI ने लॉन्च किए 60, 75, 100, 125 और 1000 रुपए के नए सिक्के, जानिए पूरा सच...
, मंगलवार, 28 जुलाई 2020 (12:58 IST)
सोशल मीडिया पर कुछ नए सिक्कों की तस्वीरें इन ‍दिनों जमकर वायरल हो रही हैं। दावा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 60 रुपए, 75 रुपए, 100 रुपए, 200 रुपए, 125 रुपए, 500 रुपए और 1000 रुपए के नए सिक्के लॉन्च किए हैं।

वायरल दावे से जुड़े पोस्ट देखें-






क्या है सच-

वायरल दावे की पड़ताल करते हुए हमने सबसे पहले आरबीआई की वेबसाइट को खंगाला तो पाया कि 26 जून, 2019 को RBI ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि वर्तमान में 50 पैसा, 1 रुपया, 2 रुपए, 5 रुपए और 10 रुपए के सिक्के चलन में हैं। इसके बाद R‌BI की वेबसाइट पर नए सिक्कों से जुड़ा कोई अपडेट नहीं है।

फिर इंटरनेट पर सर्च करने पर हमें पता चला कि भारत सरकार 60 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक के सिक्के जारी कर चुकी है। हालांकि ये सभी सिक्के स्मारक सिक्के के रूप में जारी हुए हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि ये सिक्के कब-कब जारी हुए-

60 रुपए का सिक्का: देश में सिक्के ढालने वाली कोलकाता स्थित टकसाल की स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 2012 में 60 रुपए के सिक्के जारी किए गए थे। 2014 में भी कोयर बोर्ड की स्थापना का डायमंड जुबिली वर्ष मनाने के लिए 60 रुपए का सिक्का जारी किया गया था।

75 रुपए का सिक्का: RBI की स्थापना के प्लेटिनम जुबिली पर 2010 में और नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा पोर्ट ब्लेयर में पहली बार तिरंगा फहराने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 2018 में 75 रुपए के सिक्के जारी किए गए थे।

100 रुपए का सिक्का: यह सिक्का 1980 से लेकर अब तक अलग-अलग मौकों पर 100 रुपए के सिक्के जारी किए जा चुके हैं। हाल ही में 2018 में पीएम मोदी ने 24 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र वाला 100 रुपया का सिक्का जारी किया था।

125 रुपए का सिक्का: 2014 में जवाहरलाल नेहरू की और 2015 में सर्वपल्ली राधाकृष्णन और भीम राव अम्बेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर सरकार ने 125 रुपए के सिक्के जारी किए थे।

150 रुपए का सिक्का: 2011 में रवींद्रनाथ टैगोर की 150वीं जयंती और कैग की स्थापना पर, 2012 में मोतीलाल नेहरू और मदन मोहन मालवीय की 150वीं जयंती पर और 2013 में स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती पर ये सिक्के जारी किए गए थे।

1000 रुपए का सिक्का: इस सिक्के को साल 2010 में तमिलनाडु के मशहूर और अति प्राचीन बृहदीश्वरा मंदिर के निर्माण के 1000 साल पूरे होने जारी किया गया था।

वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया कि 60 रुपए, 75 रुपए, 100 रुपए, 200 रुपए, 125 रुपए, 500 रुपए और 1000 रुपए के नए सिक्के लॉन्च होने का दावा झूठा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस काल में गूगल का बड़ा फैसला, जून 2021 तक वर्क फ्रॉम होम करेंगे ज्यादातर कर्मचारी