Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना मंजूर, जानें कैसे मिलेंगे 8-10 हजार रुपए महीना

Advertiesment
हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना मंजूर, जानें कैसे मिलेंगे 8-10 हजार रुपए महीना
webdunia

विकास सिंह

, बुधवार, 17 मई 2023 (15:16 IST)
mukhyamantri yuva kaushal kamai yojana:मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (madhya pradesh election 2023) से पहले युवाओं के वोट को साधने के लिए शिवराज सरकार ने बड़ा एलान किया है। आज मुख्यमंत्री निवास हुई विशेष कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना को मंजूरी दे दी गई।

कैबिनेट की बैठक के बाद सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश के युवाओं के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिये मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना (MYKKY) को कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी है। योजना के तहत युवाओं को ‘सीखो और कमाओ’  की तर्ज योजना के तहत 8 हजार से 10 हजार रुपया महीने दिया जाएगा। योजना के लिए 7 जून से संस्थाओं का पंजीयन शुरु होगा और अगस्त में योजना के तहत युवाओं को पैसा मिलना प्रारंभ हो जाएगा।
 
webdunia

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के जानकारी देते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा बेरोजगारी भत्ता समस्या का समाधान नहीं है। युवाओं को सीखाने के साथ कमाई करने के लिए सरकार यह योजना लेकर आई है। उन्होंने कहा कि पूववर्ती कमलनाथ सरकार ने प्रदेश के युवाओं को रोज़गार के नाम पर बैंड, ढोल बजवा रही थी। हमारी सरकार युवाओं को सिखों और कमाओ का मौका दे रही है।

किसको और कहां मिलेगा रोजगार?-मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना में 12वीं पास और आईटीआई पास करने वाले, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले युवा योजना  के लिए पात्र होंगे। योजना के तहत युवाओं को इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक,मैकेनिकल,सीनियर मैनेजमेंट,होटल मैनेजमेंट,टूरिज्म,ट्रैवल और अस्पताल, आईटीआई, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का क्षेत्र बैंकिंग बीमा, लेखा चार्टर्ड अकाउंटेंट और अन्य वित्तीय सेवाएं संबंधी काम सिखाया जाएंगा। युवा को पैसा डीबीटी के माध्यम से डायकेक्ट उनके खातों में दिया जाएगा।

युवाओं पर फोकस क्यों?- चुनाव से पहले सरकार के युवाओं पर फोकस करने का प्रमुख कारण उनका बड़ा वोट बैंक है। विधानसभा चुनाव में युवा वोटर की ताकत को इससे समझा जा  सकता कि प्रदेश में 18 से 21 साल के वोटरों की संख्या 30 लाख है। वहीं प्रदेश में 18 से 39 साल के उम्र के युवाओं की संख्या 2.83 करोड़ है जोकि प्रदेश के कुल मतादाओं की संख्या का 52 फीसदी है। चुनाव में युवा वोटरों की इस बड़ी संख्या को साधने के लिए सरकार रोजगार देने पर खासा फोकस कर रही है।

सरकार की ओर से मुख्यमंत्री लगातार दावा कर रहे है कि प्रदेश में युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों के लिए 1 लाख 24 हजार पदों पर भर्तियां कर की जा रही है। वगीं युवाओं को खुद का रोजगार लगाने के लिए मुख्यमंत्री उद्म क्रांति योजना और मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना बनाई गई है। वहीं युवाओं को साधने के लिए पिछले दिनों सरकार ने युवा नीति लाकर कई नए ऐलान किए है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

माफिया डॉन मुख्‍तार अंसारी को बड़ी राहत, हत्या के प्रयास के मामले में बरी