मध्यप्रदेश में सितंबर-अक्टूबर में 2 चरणों में निकाय चुनाव संभव,जनता नहीं पार्षद चुनेंगे महापौर और अध्यक्ष

विकास सिंह
गुरुवार, 15 जुलाई 2021 (18:00 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में महापौर और नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से होंगे यानि महापौर और अध्यक्ष को जनता नहीं चुने हुए पार्षद चुनेंगे। प्रदेश में सितंबर-अक्टूबर में दो चरणों में नगरीय निकाय चुनाव कराए जा सकते है। नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने समीक्षा बैठक में कहा कि महापौर/अध्यक्ष का निर्वाचन अप्रत्यक्ष प्रणाली से होगा। चुनाव की तैयारी समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। प्रदेश में पहले नगरीय निकाय उसके बाद पंचायत चुनाव कराए जाएंगे।
 
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण और वैक्सीनेशन की स्थिति के मद्देनजर चुनाव कराया जा सकता है। कोरोना के कारण पहले से ही आम निर्वाचन बहुत लेट हो चुके हैं।
 
347 नगरीय निकायों में होगा चुनाव-प्रदेश में कुल 407 नगरीय निकायों में से 347 में चुनाव दो चरण में कराएं जाएंगे। प्रथम चरण में 155 और दूसरे चरण में 192 नगरीय निकायों में मतदान कराया जाएगा। इन 347 नगरीय निकायों में सभी 16 नगर निगम शामिल हैं। कुल 19 हजार 955 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं। कुल अभी 60 नगरीय निकायों का कार्यकाल बाकी है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 3 मार्च 2021 को हो चुका है। नगरीय निकायों में मतदान ई.व्ही.एम. से कराये जाएंगे।
 
कमलनाथ के फैसले पर मोहर-गौरतलब है कि महापौर और अध्यक्ष का चुनाव अप्रत्यक्ष कराकर शिवराज सरकार ने एक तरह से पिछले कमलनाथ सरकार के फैसले पर अपनी मोहर लगा दी है। महापौर और नगर पालिकाओं के अध्यक्ष का चुनाव अप्रत्यक्ष तरीके से कराने का फैसला इसलिए भी अचरज भरा है क्योंकि शिवराज सरकार ने दिसंबर में कमलनाथ सरकार के फैसले को पलटते हुए महापौर और अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष तरीके से कराने को लेकर अध्यादेश जारी किया था लेकिन पिछले विस सत्र में सरकार कोई विधेयक नहीं लाई थी। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि “कांग्रेस सरकार द्वारा महापौर/अध्यक्ष का चुनाव अप्रत्यक्ष करवाने का विरोध करने वाली बीजेपी की सरकार में महापौर/अध्यक्ष का चुनाव अप्रत्यक्ष होगा। फिर भाजपा ने विरोध क्यों किया था?

पंचायत चुनाव तीन चरणों में- पंचायत आम निर्वाचन 3 चरण में करवाये जायेंगे। त्रि-स्तरीय पंचायतों में पंच के 3 लाख 77 हजार 551, सरपंच के 23 हजार 912, जनपद पंचायत सदस्य के 6 हजार 833, जिला पंचायत सदस्य के 904, उप सरपंच के 23 हजार 912, जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के 313 और जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के 52 पदों का निर्वाचन कराया जायेगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

कंगना ने विक्रमादित्य को कहा बिगड़ैल शहजादा, मां पर भी किया तंज

छात्रा से दुष्कर्म और वीडियो सार्वजनिक करने के दोषी शिक्षक को 25 साल की जेल

क्या है भरतपुर रियासत के पूर्व राजपरिवार की लड़ाई, जो कोर्ट की दहलीज तक आई?

Pune Accident को लेकर राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज, न्याय भी दौलत का मोहताज है

मातृशक्ति वंदन में नमो-नमो की गूंज, मोदी सरकार महिलाओं को बना रही है सशक्त

अगला लेख