Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रेत माफिया ने की डिप्टी रेंजर की हत्या

Advertiesment
हमें फॉलो करें रेत माफिया ने की डिप्टी रेंजर की हत्या

विशेष प्रतिनिधि

, शनिवार, 8 सितम्बर 2018 (09:52 IST)
मुरैना के चम्बल में खनन माफियाओं का खौफ बरकरार है। जिले में रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रेक्टर ने डिप्टी रेंजर को कुचल दिया। इसके बाद डिप्टी रेंजर की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना सिविल लाइन थाना इलाके के नेशनल हाईवे वन चौकी के पास की है।


डिप्टी रेंजर सूबेदार सिंह कुशवाह ने जब रेत से भरे ट्रेक्टर ट्रॉली को रोकने की कोशिश की तो ट्रेक्टर चालक ने कुशवाह को रौंद डाला। इससे कुशवाह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि शिवराज सरकार में खनन माफिया बेखौफ हो गए हैं। पहले आईपीएस नरेंद्र कुमार की हत्या और अब डिप्टी रेंजर की हत्या इसका सबूत है।

घटना पर गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने दु:ख जताते हुए पूरी घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं। गृहमंत्री ने कहा कि चैकिंग के समय सतर्कता बरतनी चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग, जानिए चार शहरों के भाव