Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Kuno National Park से बुरी खबर, नाले में मृत मिला चीता पवन, फिर रहस्य बनी मौत

हमें फॉलो करें Kuno National Park से बुरी खबर, नाले में मृत मिला चीता पवन, फिर रहस्य बनी मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

श्योपुर , मंगलवार, 27 अगस्त 2024 (21:09 IST)
Namibian cheetah Pawan dies at Kuno National Park : मध्यप्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान (KNP) में मंगलवार को नामीबियाई चीता ‘पवन’ की मौत हो गई। एक वन अधिकारी ने यह जानकारी दी। केएनपी में चीते की मौत की ताजा घटना अफ्रीकी चीता ‘गामिनी’ के 5 महीने के बच्चे की मौत के कुछ सप्ताह बाद हुई है।
 
अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षण (एपीसीसीएफ) और शेर परियोजना के निदेशक उत्तम शर्मा के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार मंगलवार को सुबह करीब साढ़े 10 बजे नर चीता ‘पवन’ झाड़ियों के बीच एक उफनते नाले के किनारे अचेत मिला।
 
बयान के अनुसार पशु चिकित्सकों को सूचित किया गया और करीब से जांच करने पर पता चला कि चीते के शव का अगला आधा हिस्सा पानी के अंदर डूबा था। उसके शरीर पर कहीं भी कोई बाहरी चोट नहीं देखी गई।
 
बयान के मुताबिक उसकी मौत का प्रारंभिक कारण डूबना प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी। पवन की मौत के बाद केएनपी में 24 चीते बचे हैं, जिनमें 12 वयस्क और इतने ही शावक हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Kolkata Doctor Rape Case : बंगाल बंद को लेकर BJP और ममता बनर्जी आमने-सामने, TMC बोलीं नहीं होने देंगे कामयाब