छतरपुर के नौगांव में हिन्दू भाइयों ने मिलकर कराया हजारों रोजदारों को अफ्तार

कीर्ति राजेश चौरसिया
रविवार, 1 मई 2022 (09:49 IST)
छतरपुर। देश दुनिया में भले ही कुछ भी चलता रहे पर नौगांव में हिंदू मुस्लिम एकता और गंगा जमुनी तहजीब हमेशा से कायम रही है और यह आज भी देखने को मिलती है। नौगांव प्रदेश का ऐसा नगर है जहां हर मौसम का तो सबसे ज्यादा तो असर रहता ही है। इसके साथ तहज़ीब का भी असर ज्यादा है। यहां हिन्दू-मुस्लिम एकता और गंगा-जमुनी तहज़ीब भी खूब देखने को मिलती है।
 
शुक्रवार की शाम जामा मस्जिद के बाहर मैदान में जहां नोगांव नगर में हिन्दू भाईयों द्वारा तकरीबन 2000 रोजदारों को रोजा अफ्तार कराया गया जिसमें बच्चे, युवा, महिलाएं, पुरुष सभी शामिल थे। तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि किस तरह हिन्दू भाई हजारों मुस्लिम भाइयों को रोजा अफ्तार क़रवा रहे हैं।
 
हाथ जोड़कर आमंत्रण तो गले लगाकर धन्यवाद और कुबूल : हिन्दू भाई मस्जिद के सामने खड़े होकर रोजदारों को हाथ जोड़कर आमंत्रण दे आगवानी कर रहे हैं। तो वहीं मुस्लिम भाई भी हाथ मिलाकर और गले लगकर आमंत्रण कुबूल कर रहे हैं।
 
वर्षों से चली आ रही परंपरा का हो रहा निर्वाहन : जामा मस्जिद के सदर निसार मोहम्मद और अंजुल सक्सेना की मानें तो यह रोजा अफ्तार तकरीबन 25 से 30 सालों से चला आ रहा है जहां इसमें नगर के अंजुल सक्सेना (पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष) और उनका परिवार इस परंपरा को आज भी निभाता चला आ रहा है। इस परंपरा और आयोजन में नगर के हर जाति वर्ग समाज के लोगों का परस्पर सहयोग और भागीदारी होती है।
 
हिंदुओं के त्योहारों में मुस्लिम स्वागत में : नगर में हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई सभी एक दूसरे के त्योहारों में इस परंपरा का निर्वहन कर सहयोग स्वागत करते हैं। रामनवमी के दौरान जहां मुस्लिम भाई अपनी मस्जिद के सामने सजावट स्वागत करते हैं तो वहीं हिंदू भी मुस्लिम भाइयों के त्यौहार में इसी तरह पर सामंजस्य और परम्परा का निर्वहन करते हैं।
 
मैसेज से महक फैलाने की आवश्यकता : मामला चाहे जो भी हो पर इतना तो तय है कि नौगांव नगर से जो तहज़ीब, एकता, सामंजस्य की महक निकालकर आ रही है उसे हमें फिजा में सब दूर फैलाने जरूरत है। इस ख़बर के जरिये इस मैसेज को सब दूर फैलाकर हम सबको अमल में लाने की जरूरत है। जिससे हमारे गांव, नगर, शहर, प्रदेश, देश, और दुनिया में अमन चैन फैलता रहे और हमेशा कायम रहे।
 
सैकड़ों सामाजिक लोग रहे मौजूद : इस दौरान सेवा कार्य और रोज़ा अफ्तार में अंजुल सक्सेना, धर्मेंद्र गिरी, विजय वर्मा, सुनील शर्मा, श्याम सुंदर अरजरिया, जित्तू यादव पार्षद, शरद मिश्रा, रोहित साहू, दीपक रघुवंशी, मोहित, सन्नी, अरविंद शर्मा, जुगल सचान, अमित सक्सेना, सहित सैकड़ों हिंदू समाजसेवी मौजूद रहे।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख