भोपाल में अब ऐतिहासिक मिंटो हॉल का नाम बदलने की उठी मांग, जानें क्या है मिंटो हॉल का इतिहास

भाजपा संगठन मंत्री रजनीश अग्रवाल ने मिंटो हॉल का नाम शिक्षाविद डॉ. हरि सिंह गौर के नाम पर करने की मांग की

विकास सिंह
गुरुवार, 25 नवंबर 2021 (17:44 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में नाम बदलने की सियासत में एक और नाम जुड़ गया है। इस बार नाम बदलने की मांग उठी है भोपाल में स्थित पुरानी विधानसभा मिंटो हॉल की। भाजपा संगठन मंत्री रजनीश अग्रवाल ने मिंटो हॉल का नाम बदलकर कर शिक्षाविद् डॉ हरि सिंह गौर के नाम पर करने की मांग की है। रजनीश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया है कि भोपाल स्थित पुरानी विधानसभा के मिंटो हॉल का नाम महान शिक्षाविद और सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक सहित कई विश्वविद्यालयों के पूर्व कुलपति  और संविधान सभा के उपसभापति रहे डॉ हरिसिंह गौर के नाम पर किया जाए।
 
रजनीश अग्रवाल के मुताबिक डॉक्टर हरिसिंह गौर सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति ही नहीं कई विश्वविद्यालयों के भी कुलपति रहे हैं। इसके साथ वह शिक्षाविद, साहित्यकार कानूनविद और सबसे बड़ी बात संविधान सभा के उपसभापति भी रहे हैं। मध्यप्रदेश की पुरानी विधानसभा का मिंटो हॉल का नाम डॉक्टर हरि सिंह गौर के नाम पर करने से उनके जीवन से लोगों को प्रेरणा मिलेगी।

वहीं मिंटो हॉल का नाम बदलने की भाजपा नेता की मांग पर कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि नाम बदल योजना का हिस्सा हरिसिंह गौर जैसे महान हस्ती को बनाना वास्तव में उनका अपमान है। सागर में इतना बड़ा केंद्रीय विश्वविद्यालय उनके नाम पर है वहीं हरि सिंह गौर अपनी विरासत में लिख कर गए थे कि इसका नाम मेरे नाम पर नहीं करना। 

क्या है मिंटो हॉल का इतिहास-मिंटो हॉल की नींव 1909 को रखी गई थी। बताया जाता है की साल 1909 में भारत के तात्कालीन वायसराय लॉर्ड मिंटो भोपाल आए थे। उन्हें उस समय के गेस्ट हाउस राजभवन में रुकवाया गया था लेकिन वायसराय वहां की व्यवस्था देखकर काफी नाराज हुए। इसे देखते हुए तत्कालीन नवाब सुल्तानजहां बेगम ने एक हॉल बनवाने का निर्णय लिया और इसकी नींव वायसराय लॉर्ड मिंटो से रखवाई। कहा जाता है उन्हीं के नाम पर इस हॉल का नाम मिंटो हॉल रखा गया। 
मिंटो हॉल भवन का आकार जॉर्ज पंचम के मुकुट के समान था। भवन के निर्माण की अधिकांश सामग्री इंग्लैंड से मंगवाई गई थी। उस समय भवन के निर्माण की लागत लगभग तीन लाख रुपये थी। काफ़ी लम्बे समय तक मिन्टो हॉल का उपयोग भोपाल राज्य की सेना के मुख्यालय के रूप में होता रहा। भोपाल के नवाब हमीदुल्ला के समय इसका फर्श संगमरमर का बनवाया गया और नवाब की बड़ी बेटी आबिदा बेगम ने इसे स्केटिंग का मैदान बना दिया। बाद के समय में इस हॉल का एक हिस्सा पुलिस मुख्यालय तथा सुरक्षा विभाग को दे दिया गया। 1946 में इसे इंटर कॉलेज बनाया गया, जो बाद में 'हमीदिया कॉलेज' के रूप में स्थापित हुआ। ये कॉलेज 1956 तक चलता रहा। सितम्बर 1956 में इसका चयन विधानसभा भवन के लिये हुआ और 1 नवम्बर 1956 से इसका मध्यप्रदेश के विधानसभा भवन के रूप में प्रयोग होने लगा। मौजूदा वक़्त में मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग की देखरेख में इस भवन को संचालित किया जा रहा है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मैं इंदौर का लाल बाग हूं, इस शोर और मेले- ठेलों में मुझे ढूंढो, अगर मैं यहां मिल जाऊं

चैतन्यानंद की एक और करतूत का खुलासा, इस तरह फंसाता था लड़कियों को जाल में

चापलूस शहबाज, ट्रंप को बताया शांति पुरुष, डोनाल्ड ने शरीफ को बताया महान नेता

लड़ाकू विमान मिग-21 की हुई विदाई, आखिरी बार भरी उड़ान, रक्षामंत्री राजनाथ ने बताया 'राष्ट्रीय गौरव'

बेंगलुरु में हिंदी दिवस कार्यक्रम का विरोध, कन्नड़ संगठन के 41 सदस्य गिरफ्तार

सभी देखें

नवीनतम

बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र, ओडिशा से महाराष्‍ट्र तक IMD का अलर्ट

LIVE: विक्टिम कार्ड खेलने पर भारत की पाकिस्तान को लताड़, आतंकवाद पर किया बेनकाब

पीएम मोदी की यात्रा के दौरान क्या झारसुगुड़ा में होगी भारी बारिश, IMD ने दिया बड़ा बयान

किसान के सवाल पर भड़के अजित पवार, कहा इसे ही CM बना दो, हम तो यहां कंचे खेलने आए हैं

कौन हैं पेटल गहलोत जिन्होंने UN में पाकिस्तान को धोया

अगला लेख