कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र के चाका ग्राम पंचायत की सरपंच प्रत्याशी की जीत की रैली में कथित तौर पर देश विरोधी नारेबाजी की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इसके बाद इस मामले में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की गई है।
नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) शहर विजय प्रताप सिंह ने आज बताया कि सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का वीडियो डाला गया था। इसी की शिकायत सचिन परोहा द्वारा थाने में लिखित रूप में दर्ज कराई गई है।
उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। वीडियो अभी जांच के लिए भेजा गया है। वहीं, प्रत्याशी रहीसा बेगम के पति वाजिद खान का कहना है कि पुलिस-प्रशासन वीडियो की जांच करा लें। इसमें कोई देश विरोधी नारे नहीं लगे हैं।