फिर विवादों में बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री, माफी के बाद भी भोपाल में प्रदर्शन

Webdunia
शनिवार, 29 अप्रैल 2023 (13:38 IST)
भोपाल। बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर विवादों में घिर गए है। हैहयवंशी समाज के आराध्य देव राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु महाराज पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद उनका विरोध बढता जा रहा है। शनिवार को राजधानी भोपाल में बाबा बागेश्वर धाम के खिलाफ कलचुरी समाज के लोगों ने सड़क पर उतकर विरोध जताया। कलचुरी समाज के लोगों ने बाबा बागेश्वर धाम पर एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की। समाज के लोगों ने कहा कि बागेश्वर धाम की माफी मांगने से वह संतुष्ट नहीं है और उन पर आपराधिक केस दर्ज किया जाना चाहिए।   
 
इससे पहले मध्यप्रदेश के कई जिलों सागर, विदिशा और कटनी में ताम्रकार समाज और कल्चुरी कलार समाज के लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया था। समाज के लोगों  ने आरोप लगाया कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भगवान सहस्त्रबाहु को अत्याचारी बताकर हैहय वंश के क्षत्रिय राजाओं का भी अपमान किया है और उनके बयान से हैहय वंशी क्षत्रिय कल्चुरी समाज और ताम्रकार समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
 
विवाद के बाद मांगी माफी-पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर बवाल मचने के बाद अब उन्होंने माफी मांगी है। बागेश्वर धाम सरकार के आधिकरिक ट्वीटर हैंडल पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की ओर से खेद का ट्वीट करते हुए लिखा गया कि “विगत कुछ दिनों से एक विषय संज्ञान में आया है एक चर्चा के मध्य में मेरे द्वारा भगवान परशुराम जी एवं महाराज सहस्त्रबाहू अर्जुन जी के मध्य हुए युद्ध के विषय में जो भी कहा गया है वह हमारे पवित्र हिन्दू शास्त्रों में वर्णित आधार पर कहा गया है। हमारा उद्देश्य किसी भी समाज अथवा वर्ग की भावनाओं को आहत करने का नही था न ही कभी होगा,क्योंकि हम तो सदैव सनातन की एकता के पक्षधर रहे हैं। फिर भी यदि हमारे किसी शब्द से किसी की भावना आहत हुई हो तो इसका हमें खेद है”।
 
क्या है पूरा विवाद?-पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि सहस्त्रबाहु जिस वंश से था, उस वंश का नाम था हैहय वंश। हैहय वंश के विनाश के लिए भगवान परशुराम ने फरसा अपने हाथ में उठाया। हैहय वंश का राजा बड़ा ही कुकर्मी, साधुओं पर अत्याचार करने वाला था। ऐसे आतताइयों के खिलाफ भगवान परशुराम ने फरसा उठाया।पंडित धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान के बाद कलार समाज और ताम्रकार समाज ने अपना कड़ा विरोध जताथा था। उन्होंने कहा कि पंडित धीरेंंद्र शास्त्री ने अपने भगवान  सहस्त्रबाहु को अत्याचारी बताकर उनका अपमान किया है।
 
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोदी दीवार बनकर खड़ा है, ट्रंप के टैरिफ पर लालकिले से प्रधानमंत्री ने अमेरिका को दिया मैसेज

79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर लालकिले की प्राचीर से 103 मिनट बोले PM मोदी, भाषण की 10 बड़ी बातें

दिवाली पर देशवासियों को PM मोदी देंगे बड़ा तोहफा, 15 अगस्त को ला‍लकिले से किया ऐलान

ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान की नींद उड़ाई, सिंधु जल समझौते पर भी मोदी ने कही बड़ी बात

अमित शाह के उम्मीदवार बालियान पर क्यों भारी पड़े भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी?

सभी देखें

नवीनतम

'लताड़ के बाद भी उन्हें फर्क नहीं पड़ता..,' सीएम डॉ. मोहन यादव ने राहुल गांधी को लिया आड़े हाथ, कहा- हरकतों से बाज आए कांग्रेस

CM डॉ. मोहन यादव ने कही मन की बात, बोले- हर कीमत पर करेंगे प्रदेश का विकास

PM मोदी ने भाषण में किया RSS का जिक्र तो विपक्ष ने साधा निशाना, कांग्रेस बोली- 75वें जन्मदिन से पहले खुश करने की हताश कोशिश

500 से ज्यादा लोग मलबे में दबे हैं, किश्तवाड़ आपदा को लेकर फारुक अब्दुल्ला का दावा

गुजरात पुलिस के लिए रहस्य बने समुद्र तट पर बहकर आए 4 टैंक कंटेनर

अगला लेख