हिलेरी क्लिंटन भी बनेंगी मध्यप्रदेश में पटवारी?

Webdunia
शनिवार, 9 दिसंबर 2017 (18:19 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में पटवारी पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा शनिवार को शुरू हो गई। लगभग नौ हजार से अधिक पदों के लिए 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। आंकड़ों के अनुसार, मध्यप्रदेश का हर तीसरा व्यक्ति पटवारी पद के लिए परीक्षा दे रहा है। सोशल मीडिया में भी पटवारी को लेकर तरह-तरह के जोक्स, वीडियो और मैसेज फॉरवर्ड किए जा रहे हैं। 
 
एक्‍जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित की गई है। राज्य में बीस लाख से अधिक बेरोजगार हैं। पटवारी बनने के लिए 12 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। लगभग हर परिवार में कोई न कोई पटवारी की परीक्षा दे रहा है। पटवारी के 33 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
आएंगे इन विषयों के सवाल : पटवारी की परीक्षा के लिए युवा किस तरह तैयारी कर रहे हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है ‍‍कि इस बार परीक्षाओं की किताबों की बिक्री का रिकॉर्ड टूट गया है। पटवारी परीक्षा की तैयारियों की किताबों का कारोबार सौ करोड़ से ऊपर पहुंच चुका है।
 
परीक्षा में सामान्य ज्ञान के अलावा सामान्य गणित, सामान्य हिन्दी एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था तथा पंचायतीराज से संबंधित पाठ्यक्रम रखे गए हैं। इसमें कम्प्यूटर से संबंधित सवाल भी पूछे जाएंगे। परीक्षा हॉल में उम्मीदवार को डेढ़ घंटे पहले पहुंचना है। परीक्षा दो शिफ्ट में है। हर दिन एक लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा देंगे।
पटवारी परीक्षा को लेकर बने जोक्स : पटवारी परीक्षा को लेकर कई तरह के जोक्स और वीडियो सोशल मीडिया में छाए हुए हैं। जोक्स में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा तो है हीं डोनाल्ड ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन भी मध्यप्रदेश की पटवारी परीक्षा में उम्मीदवारों के चेहरे पर मुस्कराहट ला रहे हैं। छोटे-छोटे वीडियोज भी बने हैं। 
 
वीडियो में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बच्चे से पटवारी बनने के लिए पूछ रहे हैं तो कहीं खुद ही पटवारी का फॉर्म भरने की बात कहते नजर आ रहे हैं। ट्रंप से लेकर सलमान तक सब बोल रहे हैं- पटवारी का फॉर्म भर दिया क्या? एक फनी वीडियो में हिलेरी क्लिंटन कह रही हैं, राष्ट्रपति नहीं बन पाई तो क्या हुआ पटवारी का फॉर्म तो भर ही दिया है। फिल्म दामिनी के अमरीश पुरी और सनी देओल के एक सीन को भी पटवारी की परीक्षा से जोड़ दिया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

'अफवाहों पर न दें ध्यान', मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर सामने आया ममता के भतीजे का बयान, BJP पर लगाया बड़ा आरोप

इलेक्ट्रिक वाहन नीति से तैयार होंगी 20000 नौकरियां, जानिए क्‍या है दिल्ली सरकार का प्‍लान

Waqf को लेकर BJP ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, प्रदर्शनों के नाम पर भड़का रहीं हिंदू विरोधी हिंसा

जयराम रमेश का दावा, घट रही है क्रय शक्ति

क्यों भारत के हर शहर में सोने की कीमत होती है अलग, जानिए और समझिए

सभी देखें

नवीनतम

AI से 32 करोड़ लोगों का भविष्य जुड़ा, वोट देने से बदलेगा शिक्षा का सिस्टम, स्टेट प्रेस क्लब के पत्रकारिता महोत्सव में बोले मनीष सिसोदिया

कन्हैया कुमार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत, जानिए क्‍या है मामला

आंध्रप्रदेश में पटाखा बनाने वाली यूनिट में विस्फोट से 8 की मौत, 6 घायल

आकाश आनंद ने मायावती से मांगी माफी, पार्टी में वापस लेने की अपील, बोले- अब नहीं करूंगा कोई गलती

बंगाल में बांग्लादेश जैसे हालात, महिलाओं के साथ छेड़छाड़, घरों पर फेंके बम, पलायन को मजबूर 400 लोग

अगला लेख