हिलेरी क्लिंटन भी बनेंगी मध्यप्रदेश में पटवारी?

Webdunia
शनिवार, 9 दिसंबर 2017 (18:19 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में पटवारी पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा शनिवार को शुरू हो गई। लगभग नौ हजार से अधिक पदों के लिए 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। आंकड़ों के अनुसार, मध्यप्रदेश का हर तीसरा व्यक्ति पटवारी पद के लिए परीक्षा दे रहा है। सोशल मीडिया में भी पटवारी को लेकर तरह-तरह के जोक्स, वीडियो और मैसेज फॉरवर्ड किए जा रहे हैं। 
 
एक्‍जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित की गई है। राज्य में बीस लाख से अधिक बेरोजगार हैं। पटवारी बनने के लिए 12 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। लगभग हर परिवार में कोई न कोई पटवारी की परीक्षा दे रहा है। पटवारी के 33 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
आएंगे इन विषयों के सवाल : पटवारी की परीक्षा के लिए युवा किस तरह तैयारी कर रहे हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है ‍‍कि इस बार परीक्षाओं की किताबों की बिक्री का रिकॉर्ड टूट गया है। पटवारी परीक्षा की तैयारियों की किताबों का कारोबार सौ करोड़ से ऊपर पहुंच चुका है।
 
परीक्षा में सामान्य ज्ञान के अलावा सामान्य गणित, सामान्य हिन्दी एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था तथा पंचायतीराज से संबंधित पाठ्यक्रम रखे गए हैं। इसमें कम्प्यूटर से संबंधित सवाल भी पूछे जाएंगे। परीक्षा हॉल में उम्मीदवार को डेढ़ घंटे पहले पहुंचना है। परीक्षा दो शिफ्ट में है। हर दिन एक लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा देंगे।
पटवारी परीक्षा को लेकर बने जोक्स : पटवारी परीक्षा को लेकर कई तरह के जोक्स और वीडियो सोशल मीडिया में छाए हुए हैं। जोक्स में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा तो है हीं डोनाल्ड ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन भी मध्यप्रदेश की पटवारी परीक्षा में उम्मीदवारों के चेहरे पर मुस्कराहट ला रहे हैं। छोटे-छोटे वीडियोज भी बने हैं। 
 
वीडियो में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बच्चे से पटवारी बनने के लिए पूछ रहे हैं तो कहीं खुद ही पटवारी का फॉर्म भरने की बात कहते नजर आ रहे हैं। ट्रंप से लेकर सलमान तक सब बोल रहे हैं- पटवारी का फॉर्म भर दिया क्या? एक फनी वीडियो में हिलेरी क्लिंटन कह रही हैं, राष्ट्रपति नहीं बन पाई तो क्या हुआ पटवारी का फॉर्म तो भर ही दिया है। फिल्म दामिनी के अमरीश पुरी और सनी देओल के एक सीन को भी पटवारी की परीक्षा से जोड़ दिया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख