Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

4 माह बाद फिर शुरू हुई प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री, 30 रुपए रहेगी दर

Advertiesment
हमें फॉलो करें 4 माह बाद फिर शुरू हुई प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री, 30 रुपए रहेगी दर
, शुक्रवार, 23 जुलाई 2021 (15:01 IST)
प्रमुख बिंदु
  • प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री शुरू हुई
  • रतलाम मंडल में हुई शुरुआत
  • ट्रेनों का परिचालन बहाल
इंदौर (मध्यप्रदेश)। कोविड-19 का प्रकोप घटने के मद्देनजर पश्चिम रेलवे ने रतलाम मंडल के सभी स्टेशनों पर करीब 4 महीने बाद प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री फिर शुरू कर दी है। यह मंडल मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात में फैला है।
 
रतलाम मंडल के एक जनसंपर्क अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मार्च में कोविड-19 के भारी प्रकोप के कारण मंडल के रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री रोक दी गई थी जिसे वैश्विक महामारी के मामले कम होने पर फिर शुरू कर दिया गया है।

 
उन्होंने बताया कि इंदौर, उज्जैन, रतलाम, चित्तौड़गढ़, दाहोद, देवास, नागदा, नीमच और मंदसौर के रेलवे स्टेशनों पर प्रत्येक प्लेटफॉर्म टिकट की दर 30 रुपए तय की गई है जबकि मंडल के अन्य स्टेशनों पर एक टिकट 10 रुपए की है। अधिकारी ने यह भी बताया कि कोविड-19 का कहर कम होने के चलते रतलाम मंडल में यात्री ट्रेनों का परिचालन तेजी से बहाल हो रहा है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राज्यवर्धन बोले, राहुल को लगता है कि उनका फोन टैप हुआ है तो वे उसे जांच एजेंसियों को सौंपें