Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रधानमंत्री आवास योजना में सभी को मिलेगा मकान : मलैया

Advertiesment
हमें फॉलो करें PM aawas yojna
दमोह , गुरुवार, 29 मार्च 2018 (11:36 IST)
दमोह। मध्यप्रदेश के वित्तमंत्री जयंत मलैया ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रदेश के प्रत्येक आवासहीन को वर्ष 2022 तक आवास मिलेगा।
 
उन्होंने निर्माण एजेंसियों को आवास निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए भी कहा। मलैया बुधवार को दमोह जिले के ग्राम खैजरा और तिदौंनी में लगभग 40 लाख रुपए लागत के निर्माण कार्यों के भूमिपूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
 
इस दौरान मलैया ने कहा कि प्रदेश में निर्धन वर्ग के लोगों को 1 रुपए प्रति किलो की दर  पर गेहूं और चावल और किसानों को 0 प्रतिशत पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने 2 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास सौंपे।
 
वित्तमंत्री ने दमोह में रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया। मलैया ने कलेक्टोरेट में आयोजित बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा भी की। (वार्ता) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डिलीट हुए मोबाइल नंबर, पत्नी ने किया हमला