Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तुलसी सिलावट को मिला PM नरेन्द्र मोदी का साथ

हमें फॉलो करें तुलसी सिलावट को मिला PM नरेन्द्र मोदी का साथ
, बुधवार, 9 सितम्बर 2020 (15:57 IST)
इंदौर। उपचुनाव से पहले मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट को प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी का साथ मिल गया है। 
 
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी 'पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना' से लाभान्वित मध्यप्रदेश  के एक लाख से अधिक हितग्राहियों से 'स्वनिधि संवाद' कर रहे हैं। इसी कड़ी में मोदी ने सांवेर  के छगन लाल वर्मा और उनकी पत्नी श्रीमती श्यामा वर्मा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए  बातचीत की। वर्मा दम्पति को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ मिला है।  
 
ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास समर्थक तुलसी सांवेर सीट से उपचुनाव के लिए मैदान में  उतरेंगी। उन्हीं के इस्तीफा देने के बात यह सीट खाली हुई थी। जिस समय तुलसी ने इस्तीफा  दिया था तब वे कांग्रेस की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे। 
 
webdunia
वर्मा दंपति से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संवाद के बाद सांवेर अचानक सुर्खियों में आ गया है और इसका फायदा सिलावट को उपचुनाव में मिल सकता है। यह भी माना जा रहा है कि सांवेर के दंपति को चुनना भी भाजपा की चुनावी रणनीति का ही हिस्सा है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates : कंगना रनौत बोलीं, आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा