आज भोपाल दौरे पर पीएम मोदी, कमांडर कांफ्रेंस में होंगे शामिल, वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

विकास सिंह
शनिवार, 1 अप्रैल 2023 (08:59 IST)
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एक दिन के दौरे पर भोपाल पहुंच गए है। स्टेट हैंगर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों ने प्रधानमंत्री की आगवानी की। प्रधानमंत्री सेना की कंबाइंड कमांडर कांफ्रेंस में शामिल होने के साथ मध्यप्रदेश को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे।

तय कार्यक्रम के मुताबिक भोपाल मेंं प्रधानमंत्री पहले राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में चल रही सेना की संयुक्त कमांडर सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। सुबह 10 बजे काफ्रेंस में पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री करीब 5 घंटे कांफ्रेंस में शामिल होंगे। उसके बाद लगभग दोपहर सवा तीन बजे  प्रधानमंत्री रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और वहां भोपाल और नई दिल्ली के बीच चलने वाली पहली वंदे-भारत एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।

गौरतलब है कि राजधानी में सेना की शीर्ष सैन्य कमांडरों का तीन दिवसीय कांफ्रेंस 30 मार्च से भोपाल में चल रही हैं। ‘रेडी, रिसर्जेन्ट, रेलेवेंट’ विषय पर हो रही कांफ्रेंस में सेना की युद्ध-भूमि की संयुक्त तैयारियों के मद्देनजर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जायेगी। इसके साथ सेना की तैयारी और ‘आत्मनिर्भरता’ प्राप्त करने की दिशा में डिफेंस इकोसिस्टम की प्रगति की समीक्षा भी होगी।

वहीं दोपहर बाद प्रधानमंत्री रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचक वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में शनिवार को छोड़कर 6 दिन चलेगी। ट्रेन झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट में रूकेगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

live : दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा

भोपाल में दोपहर 1 बजे तक 40.41% वोटिंग, लकी ड्रॉ में वोटर्स ने जीती डायमंड रिंग

खूंखार बेगम ने पति को बांधकर सिगरेट से दागा, प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश, पति ने बताया क्‍यों हैवान हुई पत्‍नी

लश्कर के टॉप कमांडर डार समेत जम्मू कश्मीर में 3 आतंकवादी ढेर

प्‍यार, एग्रीमेंट और दुष्‍कर्म की कहानी, गर्लफ्रेंड ने लगाया आरोप, एक एग्रीमेंट ने जेल जाने से बचा लिया

अगला लेख